उच्च न्यायालय जबलपुर से प्रदेश के होमगार्ड सैनिकों को याचिका से मिली राहत

61

रेवाँचल टाईम्स – प्रदेश में पुलिस विभाग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले होमगार्ड कर्मचारियों को बड़ी माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से मिली राहत जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग चार हजार सैनिकों के द्वारा याचिका लगाई गई थी इन जिलों कि जैसे उज्जैन, छतरपुर, खंडवा, ग्वालियर दतिया अनूपपुर शहडोल आदि जिलों कि जिस पर माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा यह आदेश पारित किया गया है कि होमगार्ड सैनिकों के रोटेशन प्रणाली को खत्म करते हुए 2020 के बाद जिन सैनिकों का काल ऑफ किया गया है उनका वेतन देने का भी आदेश किया गया है इस याचिका में होमगार्ड सैनिकों की ओर से अधिकवत्ता पैरवी गोपाल सिंह बघेल ने कि 9229653295.7987512717

Leave A Reply

Your email address will not be published.