बम्हनी नगर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल,ने किया भव्य शस्त्र पूजन…
बजरंग व्यायाम शाला कान्हीवाड़ा के युवाओं ने दिखाएं शस्त्रों के दाव पैच
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिला मुख्यालय के बम्हनी नगर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा गाँधी चौक में भव्य शस्त्र पूजन का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने डीजे, बैंड बाजे और बजरंगियों के हाथों में भगवा ध्वज,और जय श्री राम के नारों के साथ बम्हनी बंजर सिविल लाइन पेट्रोल पंप के सामने से भव्य रैली निकली गई और नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची आपको बता दें की रैली में बजरंग व्यायाम शाला कान्हीवाड़ा जिला सिवनी से आये युवाओं के द्वारा रैली में नगर भ्रमण के दौरान जगह – जगह शस्त्रों का जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए बम्हनी नगर में दर्शकों एवं कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली और रैली ने गाँधी चौक पहुंचकर प्रभु श्री राम, श्री हनुमान जी,और माँ दुर्गा का पूजा पाठ और मंत्रउच्चारण कर विधि विधान के साथ धर्म, देश, और स्वयं की रक्षा के लिए उठाने वाले शस्त्रों की पूजा की गई वही कार्यक्रम में उपस्थित एवं कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसादी का वितरण किया गया
वक्ताओं ने शस्त्र पूजन को शौर्य का प्रतीक बताया और कहा- मां दुर्गा की आठों भुजाओं में कोई न कोई शस्त्र हमे दिखाई देता है। जो हमे धर्म, समाज और परिवार की रक्षा के साथ देश की रक्षा का संदेश देता है।
उन्होंने कहा- रामायण काल से ही शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है। विजया-दशमी के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका विजय की थी। मान्यता है कि रावण का वध करने से पहले भगवान राम ने शस्त्रों की पूजा की थी। तभी से इस दिन शस्त्र पूजन किया जाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित-प्रांत संगठन मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ,जिला अध्यक्ष विशाल चंदौल , जिला महामंत्री प्रवीण यादव, महामंत्री सागर पटेल, कार्य अध्यक्ष सुनील कछवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कछवाहा उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, सह संगठन मंत्री प्रकाश यादव, जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धन कुशवाहा,जिला गौ रक्षा प्रमुख सुमित सोनी, नगर अध्यक्ष कैलाश कुशवाहा, अखिलेश बाजपेई, पूरन कछवाहा,अरविंद कछवाहा एवं सभी सदस्य, पदाधिकारी मौजूद रहे।