स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हुए 75 मोतियाबिंद के ऑपरेशन

21

डॉ. तरुण अहरवाल ने 22 वर्षीय चिकित्सीय सेवा के दौरान किए 50 हज़ार से अधिक ऑपरेशन

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने डॉ. तरुण अहरवाल और उनकी टीम को किया सम्मानित

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 75 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। पिछले 9 दिनों में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण अहरवाल और उनकी टीम द्वारा यह आई सर्जरी की गई। आई सर्जरी में सबसे ज्यादा महिलाओं की सर्जरी की गई है. इसके साथ ही पुरुष और बच्चों को भी मोतियाबिंद से मुक्ति दिलाई गई है। जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते आई कैंप के समापन के दौरान उपस्थित हुए। उन्होंने मरीजों से बात कर उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना करते हुए उन्हें चश्मे वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने नेत्र शिविर के दौरान डॉक्टर तरुण अहरवाल के साथ उपस्थित टीम के समस्त सदस्यों को सम्मानित किया। इसमें संजय भोयर, सतीश उलहाड़ी, एच. एन. चंद्रवंशी, वैशाली सेहलाम, सूर्या पटेल शामिल है।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने खासतौर से डॉक्टर तरुण अहरवाल को उनके 22 वर्षीय चिकित्सीय सेवा के दौरान किए गए 50 हज़ार से अधिक ऑपरेशन के लिए बधाई देते हुए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि डॉ. अहरवाल ने अपनी कड़ी मेहनत, सेवा और समर्पण 50 हज़ार से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर मिसाल कायम की है। मैं इस उपलब्धि के लिए उन्हें ह्रदय से बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि इसी तरह वह पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए मरीज को नेत्र ज्योति प्रदान करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने पिछले दिनों हुए टोटल हिप ट्रांसप्लांट करने के लिए डॉ. हेमेंद्र चौहान डॉ. अविनाश खरे, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण उइके और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए सम्मानित किया। डॉक्टर तरुण अहरवाल ने भी सांसद के प्रति आभार जताते हुए कहा उनके द्वारा किए गए उत्साहवर्धन से मुझे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित नेत्र शिविर के दौरान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का 17 तारीख को उनने 75 वर्ष पूरे किए। उनके 75 वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के नाम से पूरे कार्यक्रम देश में शुरू हुए। उन्होंने कहा कि सेवा होना चाहिए, गरीबों का कल्याण होना चाहिए और इसलिए महिलाओं के बारे उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार। इसलिए आपने देखा कि जो 75 ऑपरेशन हुए है उनसे 51 महिलाएं है, 3 बच्चे है और बाकि पुरुष है। यह जो शिविर है इसमें हमारे डॉक्टर तरुण अहरवाल और उनकी टीम का परिश्रम। इसके साथ जिला चिकित्सालय का हमारा पूरा स्टाफ, सिविल सर्जन, रेसिडेंटल मेडिकल ऑफिसर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का बहुत योगदान है। इससे यह कार्यक्रम सफल हो पाए और इसलिए हम सब की तरफ से भी कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री जी और स्वस्थ रहें, दीर्ध आयु हो और निरंतर देश की जनता की सेवा करते रहे, यही अपेक्षा इस समय हम कर सकते हैं।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण अहरवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय मंडला में मेरे और मेरी टीम द्वारा पिछले 9 दिन में 75 ऑपरेशन किए गए। इसमें 51 महिलाएं, 21 पुरुष और 3 बच्चे शामिल है। कार्यक्रम के दौरान सांसद महोदय द्वारा मेरे 22 वर्षीय चिकित्सीय सेवा के दौरान किए गए 50 हज़ार से ज्यादा ऑपरेशन करने की सराहना की गई। मैं इसके लिए सांसद जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा और हमें बधाई दी। उन्होंने बताया कि मैं लगभग पिछले 22 वर्षों से आई सर्जन का काम कर रहा हूं। मैंने मंडला जिले के अलावा आसपास के लगभग सात – आठ और जिलों में भी ऑपरेशन किया है। लगातार कार्य करते रहने से मरीज का विश्वास बढ़ा। इससे मेरा कॉन्फिडेंस भी बढ़ता गया जिसके चलते मेरे द्वारा इस उपलब्धि को हासिल कर पाया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, वरिष्ठ भाजपा नेता रोचीराम गुरवानी, सीएमएचओ डॉ. डी जे मोहंती, सीएस डॉ. विजय धुर्वे, नेत्र सर्जन डॉ. तरूण अहिरवार, आरएमओ डॉ. प्रवीण उइके, डॉ. सूरज मरावी, डॉ. अविनाश खरे, डॉ. मुकेश मरावी, शरद मेश्राम, प्रकाश कूड़ापे, राम मिश्रा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.