सरकारी स्कूलों को निशाना बना रहे चोर – पुलिस प्रशासन मौन, चोरों के हौसले बुलंद!

34

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, मध्यप्रदेश के मंडला जिले में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब चोरों ने सरकारी स्कूलों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नैनपुर तहसील के सरकारी विद्यालयों में चोर सक्रिय हो गए हैं और रात के अंधेरे में ताले तोड़कर विद्यालयों की सामग्रियाँ चुराने में लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में ग्राम परसवाड़ा स्थित प्राथमिक शाला और कार्यालय के ताले चोरों ने तोड़े। सौभाग्य से अंदर से कोई कीमती सामग्री हाथ नहीं लगी, लेकिन शाला प्रबंधन का कहना है कि चोरों का निशाना मध्यान भोजन की सामग्री – चावल और गैस सिलेंडर थे। इससे पहले भी विद्यालय से कई बार चावल और आवश्यक सामग्री चोरी हो चुकी है। शिकायतें पुलिस तक पहुँचीं, लेकिन नतीजा शून्य रहा।
इसी तरह बंधा क्षेत्र के एक अन्य स्कूल में भी चोरी की घटना घटित हुई। लगातार बढ़ रही इन वारदातों से यह साफ हो गया है कि कोटवार रात में गश्त नहीं कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से ही चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं। जब आम नागरिक सुरक्षित नहीं, और अब शिक्षा मंदिर भी असुरक्षित हो गए हैं, तो आखिर जनता न्याय के लिए कहाँ जाए?
यदि इसी तरह मध्यान भोजन की सामग्री चोरी होती रही, तो संचालित समूहों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। सवाल उठता है कि इसकी भरपाई कौन करेगा?
जनता की सीधी मांग है कि –
सभी सरकारी स्कूलों में चौकीदार की व्यवस्था हो।
रात में कोटवार गश्त सुनिश्चित करें।
चोरी की घटनाओं पर तत्काल सख्त रोक लगे।
लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो। यह जन अपेक्षा है कि प्रशासन तत्काल जागे, वरना जनता का गुस्सा सड़कों पर फूटना तय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.