सार्वजनिक दुर्गोत्सव में किए किए जा रहें विविध कार्यक्रम

रेवाँचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खण्ड नारायणगंज में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव थाना परिषद टिकरिया माता जगत जननी मां के दरबार में नन्हे मुन्ने बच्चों का डांस प्रोग्राम रखा गया था 27 9.2025 दिन शनिवार रात्रि में कुर्सी दौड़ पुगा फोड एवं नन्हे मुन्ने बच्चों का डांस चल रहा था जिसमें कल रात्रि को फाइनल किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों को फर्स्ट सेकंड शील्ड पुरस्कार दिया गया इसके पश्चात सभी खेलकूद में जो बच्चे भाग लिए थे सभी बच्चों को शील्ड मेडल एवं नगद पुरस्कार सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिषद टिकरिया के द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया जिसमें निर्णायक संजय दुबे मनमोहन कोठारिया थाना प्रभारी गोपाल घाशले प्यारे लाल यादव जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा प्रशांत बघेल आशु उपाध्याय बंटू सिंगरौरे अंकित यादव सोनू लाल रामचंद्र यादव बुद्ध सेन नीरज निरंकार सोनू पटवा नारायण तराम पंकज थापा बलराम पार्टी बल्लू यादव अनिल अहिरवार राकेश अहिरवार आदित्य सोनू शर्मा शानू शर्मा दीपक सोनी एवं समाज समिति के सदस्य नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह वर्धन बनाते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिसर टेकरिया में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बच्चों का प्रोग्राम रहा मां दुर्गा जगत जननी माता से यही प्रार्थना है कि हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के ऊपर ऐसे ही कृपा बनाए रखना और उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखना जय मां दुर्गे निवेदक सर्वजनि के दुर्गा उत्सव समिति थाना परिसर टेकरिया आप सभी श्रद्धालुओं भक्त जनों का वंदन अभिनंदन करती है इसके पश्चात अष्टमी में के दिन भी देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है उसके पश्चात नवमी के दिन भी भव्य देवी जागरण जागरण का आयोजन होने जा रहा है जिसमें गायक श्री सुरेश पटेल बरगी नगर जबलपुर वाले और गायक श्री सुकरू दास एवं समस्त कलाकार जबलपुर से मां जगत जननी माता के दरबार में देवी जागरण प्रस्तुति इतनी गायको के द्वारा दी जाएगी जिसमें समस्त क्षेत्र एवं ग्राम वासियों से विनम्र अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर थाना परिसर टिकरिया में पहुंचने का कष्ट करें और भव्य देवी द जागरण का आनंद ले जिसमें सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिषद टिकरिया आपका हार्दिक हार्दिक बंधन अभिनंदन करती है कार्यक्रम को देखना ना भूले