विजयदशमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के शस्त्र पूजन में सनातनियों की दिखी झलक

.शक्ति शस्त्र पदयात्रा में मातृशक्तियों ने लगाए जयकारे

96

रेवांचल टाइम्स मण्डला। विजयदशमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शस्त्र पूजन किया। नगर के बस स्टैंड उदय चौंक ईलाही चौंक और जिला पंचायत शेषनाग मंदिर प्रांगण से धर्मरक्षकों ने शक्ति शस्त्र पदयात्रा निकाली। इस शस्त्र पदयात्रा में मातृ शक्तियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुए पद यात्रा चौपाटी कार्यक्रम स्थल पहुंची। चौपाटी पर सैकड़ों की संख्या में जुटे धर्म प्रेमियों ने कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से शास्त्रों का पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री अरविंद तिवारी ने ईसाई धर्मांतरण और लव जिहाद मामलों पर तीखे अंदाज में कहा कि आज सनातन संस्कृति को तोडऩे के लिए लगातार षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। ईसाई मिशनरियां भोले-भाले आदिवासियों को भ्रमित कर धर्मांतरण करा रही हैं वहीं लव जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है। सनातनी समाज अब चुप नहीं बैठेगा। हर गांव, हर शहर में हिंदू समाज इन कुरीतियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल धर्म की रक्षा की नहीं है बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा और संस्कृति की अस्मिता की लड़ाई है। आज का आयोजन सिर्फ विजयदशमी का पर्व मनाने के लिए नहीं है बल्कि यह सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को इससे जोडऩे का संकल्प है। पूजन के बाद सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज फागवानी ने कहा कि हर सनातनी हिंदू के घर में एक शास्त्र होना चाहिए। शास्त्र हमारी आस्था और संस्कृति का आधार हैं। अपने बच्चों को सनातन की संस्कृति और सभ्यता की शिक्षा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और परिवारों को प्रेरित करते हुए कहा हर परिवार को चाहिए कि वे अपने बच्चों को तिलक लगाकर घर से विदा करें ताकि समाज में सनातन की झलक दिखे। आजकल बच्चों को तिलक लगाने में झिझक होती है जबकि यह हमारी पहचान और गौरव है। यदि बचपन से ही बच्चों में इस परंपरा का संस्कार डाला जाए, तो वे भविष्य में गर्व से सनातन धर्म का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार ही बच्चों का पहला विद्यालय है और माता-पिता का दायित्व है कि वे उन्हें संस्कार और संस्कृति से जोड़ें। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक खरया ने कहा विश्व हिंदू परिषद सनातनियों के लिए वह ताकत है जो समय-समय पर हिंदू समाज को एकजुट कर अपनी संस्कृति की रक्षा करती है। खरया ने कहा कि विजयदशमी का पर्व हमें सिर्फ अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश ही नहीं देता बल्कि यह सनातन संस्कृति को आत्मसात करने और आने वाली पीढिय़ों को उसका मार्ग दिखाने का भी पर्व है। आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि अगर हम अपनी जड़ों से जुड़े रहेंगे तो कोई भी ताकत हमें कमजोर नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन करना नहीं है बल्कि समाज को एकजुट कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाना है। सनातन धर्म के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने हजारों वर्ष पहले थे। सभा के अंत में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सनातन संस्कृति की रक्षा और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। वहीं इस अवसर पर कथावाचक पं. नीलू महाराज ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ या आस्था तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की पद्धति है। यही वह परंपरा है जो हमें संयम संस्कार और सत्य का मार्ग दिखाती है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे सिर्फ आधुनिकता की दौड़ में न भागें बल्कि सनातन धर्म से जुड़े संस्कारों को भी आत्मसात करें। वहीं कवि नीरज निर्माही ने कहा कि विजयदशमी का पर्व हमें यह शिक्षा देता है कि जब-जब धर्म पर संकट आता है तब-तब धर्म की रक्षा के लिए समाज को एकजुट होकर खड़ा होना पड़ता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और परिवारों से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को संस्कृति और परंपरा के महत्व के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर पौंडी ग्राम पंचायत सरपंच राजेन्द्र धुर्वे ने भी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जीवन चित्रण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और सुरक्षा में परिषद की बड़ी भूमिका है। कार्यक्रम के पूर्व भारत माता के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वालन कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर परिषद के रितेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष ललित हिडाऊ, जिला सहमंत्री सोनल बर्मन, जिला मंत्री अमित बैरागी, वशू सिंधिया जिला सहसंयोजक, नगर संयोजिका शिल्पा पटैल, नगर मंत्री रितेश कछवाहा सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां, विहिप कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। जगह-जगह लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने में सहभागिता निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.