भव्य शोभायात्रा निकाली,माता रानी को दी विदाई

सिंधु नवयुवक मंडल द्वारा स्थापित प्रतिमा का चल समारोह आयोजित

211

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में विजयादशमी के पावन अवसर पर माता रानी का चल समारोह आयोजित हुआ। इसमें सिंधु नवयुवक मंडल के द्वारा स्थापित प्रतिमा का भव्य शोभायात्रा के साथ चल समारोह आयोजित हुआ,बैंड बाजा,धमाल,शहनाई, पारंपरिक आदिवासी नृत्य,फूल बरसाने के माध्यम से शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया,माता रानी के लोकप्रिय गीतों के साथ श्रद्धालु भक्ति भावना में झूमते नजर आए। नगर में शोभायात्रा को लेकर जगह-जगह भक्तों के द्वारा डांडिया,नाच गायन की विशेष प्रस्तुति दी गई। शोभा यात्रा का स्वागत किया गया,नम आंखों से माता रानी को विदाई दी गई। शोभायात्रा अंबेडकर वार्ड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शोभायात्रा विसर्जन स्थल पहुंची।

Leave A Reply

Your email address will not be published.