पानी के लिए मची त्राही-त्राही योजनाएं हो रही फैल…

22

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, प्रतिवर्ष गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीणों को निस्तार करने और पीने के पानी की समस्या विकराल हो गई है। मप्र के मण्डला जिले में जहां देखों वहां पानी के लिए त्राही-त्राही मची हुई है। जिले में कई नल जल योजनाएं व हेण्डपम्प लोगों के काम नहीं आ पा रहे हैं। सभी जल स्रोतो की साफ-सफाई, मरम्मत इत्यादि का काम नहीं किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के कार्यों में घोर लापरवाही मनमानी व भ्रष्टाचार, धांधली की जा रही है। पूर्व से स्वीकृत जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजनाओं का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया औऱ जल जीवन मिशन अंतर्गत नई नल जल योजनाएं स्वीकृत नहीं की जा रही है। जनापेक्षा है संपूर्ण मण्डला जिले में पानी की समस्या जल्द से जल्द सुलझाई जाये और नई नल जल योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की जाये। जिससे कि आम जनों को दूर दूर से अपने लिए पानी न लाना पड़े।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.