मंडला पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूकता अभियान सहित “मद्द निषेध सप्ताह” के अंतर्गत “नशा न करने” की शपथ दिलाई गई |
रेवांचल टाईम्स – मंडला, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में मंडला पुलिस द्वारा साइबर अपराध एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से आमजन को सुरक्षित रखने हेतु निरंतर जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 06.10.25 को डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा द्वारा 35वीं वाहिनी ग्वारा में, थाना बिछिया द्वारा बाजार चौक, थाना बीजाडांडी द्वारा साप्ताहिक बाजार में “साइबर जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आमजन, ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों—विशेष रूप से व्हाट्सएप हैकिंग एवं फ़िशिंग लिंक द्वारा होने वाली ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सायबर अपराध एवं हेल्पलाईन नंबर 1930 के संबंध में बताया गया, साथ ही
“मद्द निषेध सप्ताह” के अंतर्गत आमजन को *”नशा न करने, न करने देने” की शपथ दिलाई जाकर नशा से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराकर नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।