नैनपुर विद्युत विभाग ने विद्युत नियामक आयोग के आदेश की उड़ाई धज्जियां।

299

कर्मचारी एवं ठेकेदार ने जबरन गुंडागर्दी कर लगाए स्मार्ट मीटर

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में स्थानीय निवासियों में आक्रोश अनुविभागीय दण्ड अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

रेवांचल टाइम्स नैनपुर मंडला मध्यप्रदेश में नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर नियामक आयोग का बड़ा फैसला। लेकिन वही नैनपुर विद्युत विभाग शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहा है। नैनपुर में उपभोक्ताओं को जबरन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए धमकाया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों की माने तो मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं के घर पर उपस्थित न होने के बावजूद जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। वहीं विद्युत विभाग की मनमानी के विरोध में नगर नैनपुर के स्थानीय निवासी एवं विद्युत उपभोक्ता ने अनुविभागिक अधिकारी को शिकायत कर स्मार्ट मीटर जो नैनपुर नगर में विगत दो दिवस से बिना उपभोक्ता की सहमति के जबरदस्ती लगाए गए हैं, उक्त स्मार्ट मीटर कि विगत दो दिवस की रीडिंग दुगनी बता रहे हैं। उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। जबकि गरीब उपभोक्ताओं के द्वारा प्रतिदिन के अनुसार ही बिजली का उपभोग किया जा रहा है, जबकि मध्यप्रदेश में स्मार्ट मीटर का विरोध चल रहा है जिसको संज्ञान में लेकर विद्युत नियामक आयोग मध्यप्रदेश के द्वारा स्मार्ट मीटर ना लगाने के लिए तीन वर्षों की रोक लगाई गई है। लेकिन वर्तमान स्थिति में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नैनपुर के कर्मचारी एवं ठेकेदार द्वारा स्मार्ट मीटर को जबरदस्ती घरों में लगाए जा रहे हैं, यदि उपभोक्ता विरोध करता है, तो कनेक्शन काटने एवं खंबे में मीटर टांगने की धमकी नैनपुर विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही है। नैनपुर के स्थानीय निवासियों की माने तो कर्मचारी एवं ठेकेदार के आदमियों के द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिना पूर्व सूचना के घरों में घुसकर घर की महिलाओं वृद्धो के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी से मांग की है की मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नैनपुर के कर्मचारी एवं ठेकेदार के आदमियों के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने हेतु नैनपुर की जनता से किया जा रहे अमानवीय व्यवहार एवं विद्युत नियामक आयोग के द्वारा उपभोक्ताओं को 3 वर्ष की दी गई राहत को ध्यान में रखते हुए, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नैनपुर के ठेकेदार एवं कर्मचारियों को अगले आदेश तक स्मार्ट मीटर लगाने से रोका जाए, एवं जहां पर स्मार्ट मीटर जबरन लगाए गए हैं वहां पर पुनः पुराने मीटर लगाने हेतु आदेश किए जाएं, यदि नैनपुर विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के साथ शासन के विरुद्ध जाकर स्मार्ट मीटर लगाएगी, तो स्थानीय निवासी सड़क पर आकर उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.