मानव अधिकार आयोग ने 8 मामलों में लिया संज्ञान, मण्डला जिले के तीन प्रकरणों पर मांगी रिपोर्ट
रेवाँचल टाईम्स- मण्डला,मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिनों विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के 8 मामलों में संज्ञान लिया है। इनमें से 3 मामले मण्डला जिले से संबंधित हैं। आयोग ने सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से दो सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा है। इस संबंध में जानकारी म.प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के सावन सिंह ठाकुर ने दी। पहला मामला नेहरू पार्क मण्डला की अव्यवस्था से जुड़ा है, जहां चारों ओर झाड़ियाँ उग आई हैं, एक्यूप्रेशर टाइल्स फिसलनभरी हो चुकी हैं और ओपन जिम के उपकरण व झूले टूटे पड़े हैं। इस गंदगी और लापरवाही से नागरिकों को परेशानी हो रही है। आयोग ने इस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मण्डला से जांच रिपोर्ट मांगी है।
दूसरा मामला जिला अस्पताल मण्डला से संबंधित है, जहाँ मरीजों को स्वीकृत डाइट नहीं दी जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मरीजों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है। आयोग ने इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मण्डला से जवाब मांगा है। तीसरा मामला बम्हनी बंजर स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का है, जहाँ एक छात्रा कक्षा में बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा के सिर पर चोट के निशान और चोटी कटी हुई पाई गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, मण्डला से जांच कर कार्रवाई की जानकारी दो सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।