थाना टिकरिया पुलिस ने सुने घर में हुए चोरी का खुलासा करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान किया गया जप्त

105

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना टिकरिया क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 20.09.2025 को ग्राम चीरी में अज्ञात चोरों द्वारा सूने घर में चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर थाना टिकरिया में अज्ञात चोरों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 305(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान एसडीओपी निवास के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरिया निरीक्षक गोपाल घासले द्वारा थाने स्तर पर टीम का गठन कर उक्त चोरी की वारदात में चोरी गए माल एवं अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा अलग अलग स्रोत से प्राप्त जानकारी व पुलिस के विश्वनीय सूत्रों से मिल रही जानकारियों के आधार पर संदेही अभय सिंगरौरे उर्फ साजन सिंगरौरे निवासी मैली से पूछताछ की गई। जिसने अपने साथी अंकित सिंगरौरे के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना स्वीकार करते हुए ताला तोडकर 2 जोड चांदी की पायल, 2 कट्टी मटर और एक मोबाईल फोन चोरी करना। आरोपी अभय सिंगरौरे उर्फ साजन सिंगौरोरे एवं आरोपी अंकित सिंगरौरे निवासी-मलारा से 2 जोडी चांदी की पायल एवं 2 कट्टी मटर जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अभय सिंगरौरे पिता दिनेश सिंगरौरे निवासी मैली के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के 07 मामले पंजीबद्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.