मंडला पुलिस की कार्यवाही – नो एंट्री के उल्लंघन पर ट्रेक्टर चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही, रेत की रॉयलटी की नही की जा रही है चेकिंग

142

रेवांचल टाईम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 09/10/ 2025 को थाना महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
जहाँ पर कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ा गया और उन ट्रेक्टर पर केवल नो एंट्री की कार्रवाई की गई, वही दूसरी इन ट्रक्टरों की ट्राली मे भरे रेत की रॉयल्टी चैक नही की जा रही इन ट्रक्टरों मे रेत कहाँ से आ रही थी कहाँ जा रही थी रॉयल्टी थी या नही आज भी जिले में रेत चोर सक्रिय है और खनिज विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा है और पुलिस विभाग भी इन रेत चोरों पर केवल नो-एंट्री की कार्यवाही कर अपनी खाना पूर्ति की जा रही इस कार्यवाही केवल नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले 3 ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमशः
1- MP5IAB0978 ,
2- MP 51AA8254,
3 MP5I ZD 6034
के वाहन चालको के विरूद् धारा 115/194(2) मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल ₹15,000/-
रूपये का चालानी कार्यवाही की गई |ट्रैक्टर चालकों को ट्रॉली का वाणिज्यिक पंजीयन कराने, सभी वैध दस्तावेज साथ रखने, निर्धारित समय पर ही शहर में वाहन संचालन करने तथा ट्रैक्टर में लेबर या अन्य व्यक्तियों को नहीं बैठाने संबंधी सख्त समझाइश दी गई। पूर्व में भी थाना महाराजपुर द्वारा 06 ट्रेक्टर चालको पर नो एंट्री उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही कि गई थी। वही दूसरी ओर अगर इन ट्रेक्टर ट्राली में भरी रेत की रॉयल्टी नही है तो अन्य कार्यवाही क्योंकि नही की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.