छिंदवाड़ा में सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर ब्लॉक कांग्रेस मंडला के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला छिंदवाड़ा जिले में जहरीला सिरप पीने से 14 बच्चों की दर्दनाक मृत्यु और कई की स्थिति गंभीर होने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लापरवाही का गंभीर उदाहरण है।
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडला के द्वारा पादरी पटपरा में कैंडल मार्च निकाला गया।
इस दौरान मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 1 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।ब्लॉक कांग्रेस ने इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की माँग की और सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की अपील की। इस कार्यक्रम उपस्थित रहे वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रवि जगदीश जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी, जगदीश कुर्राम सतीष झारिया महेंद्र चन्द्रोल् गणेश पटेल सुरेश यादव मनोज सुरेशवर मनोज कुडापे राधे श्याम रघुवंशी संतोष पर्ते अशोक नरेश शिवचरण कूड़ापे रामानंद मरावी ,मनोज मर्को राजेश यादव, संतोष सोनवानी केशव बैरागी। बैरागी देवीलाल पुत्तन हीरालाल उइके पारो वर्कड़े,उमा यादव,पूनम बैरागी