अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न।
मंडला से पदाधिकारियों ने की सहभागिता
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का तीन दिवसीय 9 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मंडला से मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संगठन मंत्री योगेश चौरसिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव वर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं संभाग के पदाधिकारी ने भाग लिया। प्रथम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के अखिल भारतीय सदस्य श्री सुरेश जी सोनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुरेश भाई मेहता के मुख्य आतीत्थ्य में हुई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर नारायण लाल गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर,राष्ट्रीय महामंत्री प्रोफेसर गीता भट्ट सहित सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री,संगठन मंत्री प्रांतीय पदाधिकारी,भारत वर्ष के जिलों के संगठन मंत्री, अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष,संभागीय अध्यक्ष, सचिवों ने भाग लिआ। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जबलपुर के महामंत्री राकेश गुप्ता ने म.प्र.के नवीन शिक्षक संवर्ग एवं गुरूजियों की नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता,पुरानी पेंशन बहाली, टी ई टी की अनिवार्यता समाप्त करने,शासकीय सेवकों के दो से अधिक बच्चों के नियम की अनिवार्यता समाप्त करने,सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने,छात्रों के अनुपात में पद सृजित करने,अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतू कोषालय में पृथक से व्यवस्था करने हेतू अपनी बात रखी और सभी ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए ध्वनीमत से प्रस्ताव पारित किया ।कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में जूनापीठाधीश्वर परम पूज्य संतशिरोमणी अवधेशानंद गिरि जी द्वारा गुरू के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरू रूपी शिक्षक को ब्रह्म का प्रतिनिधि बताते हुए सम्मानित किया।प्रखर हिन्दुत्व वादी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सांसद सुदांशु त्रिवेदी द्वारा “राष्ट्रीय सुरक्षा सीमा से समाज तक” विषय पर बौद्धिक दिया गया। विवेक शुक्ला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ मंडला ने अधिवेशन में अपनी सहभागिता देने वाले संघ के पदाधिकारी को साधुवाद दिया है, साथ ही मध्य प्रदेश में भी इसी प्रकार के अधिवेशन के लिए प्रांत अध्यक्ष से मशविरा करने की इच्छा व्यक्त की है।