प्रशासन सुस्त रवैया के चलते अधर में लटके विकास कार्य, सांसद तक पहुंची बात

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरिया में आए दिनों बहुत से निर्माण कार्य स्वीकृत होते हैं जिसमें कुछ राजनीतिक दबाव के चलते जल्द पूर्ण हो जाते हैं एवं कुछ लटकें रह जाते हैं हम बात कर रहे हैं, वार्ड क्रमांक 16 के समाने वाले नाले की, जो कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के चलते स्वीकृत हुआ परन्तु 1 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक निमार्ण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका जिसके चलते पूरे वार्ड के रहवासियों में रोष का माहौल व्याप्त है ।
शिकायतकर्ता को दी जा रही सिर्फ तारीख पर तारीख
वही सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत करने वाले व्यक्ति को पंचायत के कर्मचारियों द्वारा एक महीने से सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है दबाव बना कर शिकायतकर्ता की शिकायत बंद करा कर पंचायत कर्मचारियों द्वारा निर्माण कार्य को टाला जा रहा है।
खुले नाले के कारण मच रही गंदगी, सूअरों का बना डेरा
सड़क किनारे बना खुला नाला गंदगी फैला रहा है सड़क से रोजाना बस छोटे वाहन एवं स्कूली बच्चों का आना जाना बना रहता है नाला खुला होने के कारण यहां सूअरों का डेरा बन गया है जो की नाले की गंदगी को सड़क पर फैला देते हैं जिसके कारण राहगीरों का सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है परंतु प्रशासन अभी भी गहरी नींद में सो रहा है
शिकायतकर्ता ने सांसद तक पहुंचाई शिकायत, फिर भी प्रशासन सुस्त
सूरज सोनी
शिकायतकर्ता द्वारा मंडला जिले के सांसद को भी दूरभाष द्वारा अपनी परेशानी की जानकारी दी गई जिसपर सांसद द्वारा कर्मचारियों को निर्देश भी दिया गया कार्य पूर्ण करने हेतु परंतु अभी भी पंचायत प्रशासन सुस्त अवस्था में है।