आदिवासी महिला की मौत पंचायत पेसा मोबिलाईजर

296

 

रेवाँचल टाईम्स- मंडला, जिले में म.प्र. पंचायत पेसा मोबिलाईजरो को विगत 7 माह से मानदेय नहीं मिलने के वजह से आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा सकी जिस कारण पंचायत पेसा मोबिलाईजर कर्मचारी आदिवासी महिला की मौत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ ब्लॉक शहपुरा जिला डिंडोरी के सक्रिय मोबिलाईजर साथी देवकी सैयाम ग्राम पंचायत भिलाई माल हमारे बीच नहीं है, विगत 7 माह से अल्प मानदेय वह भी ₹4000 माह न मिलने के कारण इलाज नहीं करवा पाई, जिस कारण से मौत हो गईं, शासन प्रशासन से हमारी मांग है की परिवार को संबल प्रदान करते हुए आर्थिक सहयोग करने का कष्ट करें, पेसा मोबिलाईजर संघ जिला डिंडोरी द्वारा संघ की ओर से परिवार वालो के सांथ देवांगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दिया गया, एवं संघ की ओर उनके पिता जी व परिवारजनो को कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।👆पूरे म. प्र. 20 जिला पेसा एक्ट अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में कार्यरत सभी ग्राम पंचायत में पेसा मोबीलाईजर के पद में पदस्थ हैं।
जो कि विगत 7 माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीन स्तर से कर रहे हैं पेसा एक्ट को गांव गांव लोगों तक जानकारी शासन के सभी योजनाओं के काम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं पर भी विगत 7 माह से मानदेय नहीं मिलने की वजह से सभी की आर्थिक स्थिति डगमगा गई। सब से कम अल्प मानदेय 4000/ रु. प्रतिमाह मिलता है फिर भी 4000/ हर माह प्राप्त नहीं हो रहा हैं। सभी पेसा मोबिलाईजरों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गया है आर्थिक स्थिति तंगी हो गए हैं किराने से लेकर सब जगह की उधारी वाले भी परेशान करना चालू कर दिए है।
जिस से आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गया।
पंचायत पेसा मोबिलाईजर कर्मचारी संघ म. प्र.।

Leave A Reply

Your email address will not be published.