एस डी एम ने गांव का पैदल भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

170

बजाग – अनुविभागीय अधिकारी रामबाबू देवांगन द्वारा अनुभाग के सड़वाछापर के ग्राम टिकरा टोला, भर्राटोला में विभिन्न अधूरे निर्माण कार्यों और स्थलों का निरीक्षण किया गया।गांव में पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने गांव में व्याप्त कई समस्याओं का अवलोकन किया।ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनके द्वारा समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया ।दूरस्थ ग्राम सड़वाछापर के ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्याओं को लेकर दिए गए आवेदन के आधार पर एस डी एम ने पैदल भ्रमण कर गांव के टोले मोहल्ले में जाकर उनकी समस्याओं को करीब से जाना। इस दौरान उन्होंने पाया कि गांव में पहुंच मार्ग और आवागमन के लिए पक्की सड़क के निर्माण की आवश्यकता है गांव का रास्ता वर्तमान स्थिति में कच्चा व कठिनाइयों से भरा है जिससे बरसात के दिनों में आवाजाही करने में यहां के रहवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उन्होंने तत्काल पी एम जी एस वाय के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था तथा सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। एस डी एम ने अधूरे पड़े पुलिया निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जनपद के उपयंत्री को निर्देशित किया। उन्होंने गांव में ही स्थित पेयजल कूप का अवलोकन किया। कुएं के संधारण एवं पानी को पीने योग्य स्वच्छ बनाने और के लिए पी एच ई विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा पेंशन राशन वितरण और अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की।इस दौरान पंच उपसरपंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.