विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अंजनिया कॉलेज में कार्यक्रम सम्पन्न

36

बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी मिली जानकारी
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला/ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन भोपाल क्रमांक /3071/811/आउशि/अकादमी/2025 के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम आयोजन के दौरान डॉ.राजकुमार सिंगौर द्वारा नियमित शिक्षारत विद्यालीन बच्चों को प्राचीन भारतीय परंपरा में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए श्रीमद भगवत गीता में निहित ज्ञान एवं भावना नियंत्रण के संबंध में विचार प्रस्तुत किए गए। इसी तारतम्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार लिल्हारे के द्वारा अनिद्रा, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम,एवं सामाजिक जुड़ाव के साथ मानसिक स्वास्थ्य के उपचारों के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए गए। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर शासकीय कॉलेज के स्टाफ के साथ समस्त विद्यार्थियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ l

Leave A Reply

Your email address will not be published.