खिलाडियो ने दिया ज्ञापन गांधी मैदान में शराबियों का जमावडा औऱ रखरखाव सफाई की मांग की..
रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के नगर पालिका क्षेत्र में बने गाँधी मैदान में इन दिनों अव्यवस्था का दौर है जिसके कारण से खिलाड़ी को खेलने के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं,।
वही नगर पालिका मंडला जो कि अपनी जिम्मेदारी कितना निभा पा रही है वह अब किसी से छुपी नही है आज नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत हर व्यक्ति परेशान हैं, नगर पालिका के जिम्मदारों की उदासीनता के चलते खिलाड़ियों की अनदेखी की जा रही है जिसको लेकर जिले के समस्त खिलाड़ियों में आक्रोश नज़र आ रहा है क्योंकि खिलाड़ियों ने बतलाया कि मंडला मुख्यालय में खेलने के लिए एक मात्र मैदान है पर उसमे भी शराबियों ने अपना हक जमा लिए हम सभी को इस मैदान में कोई भी खेल खेलने में बहुत समस्याएं हो रही है शाम होते हो शराबी शराब लेकर मैदान में जगह जगह बैठें हुए आसानी से देखे जा सकते हैं और ये शाम होते ही जाम से जाम टकराते दिखाई पड़ते है,और शराब पीने के बाद गंदगी तो फैला ही रहे है साथ ही खाली शराब की बॉटल को फोड़ देते है जिससे कांच बिखर जाती है और जब खिलाड़ी खेलते है तो उन्हें मैदान में पड़ी काचों से घायल होना पड़ता है फिर वह खेल नहीं पाते हैं,
खिलाड़ियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला के खेल मैदान की साफ सफाई और मैदान की देखरेख के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के लिखित में ज्ञापन देकर मांग की है कि स्टेडियम में गाजर घास और शराबियों के द्वारा शराब पीकर खाली बोटल और पानी की बोतल को मैदान में शराब पीकर फेंक देते हैं, और कांच की बोतल को फोड़कर वहां पर कांच के टुकड़े भी पडे हुए हैं, औऱ मैदान के समतलीकरण और एक चौकीदार की भी मांग की गई है जिससे कि मैदान का रखरखाव के साथ साथ देखभाल भी हो सके जिससे खिलाड़ियों को खेलने में समस्या न हो सकें औऱ खिलाड़ियों की उपेक्षा न हो सके जिसको लेकर ज्ञापन दिया है।