रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में इस समय चारों तरफ से पैसा कमाने के लिए लोग गलत को सहीं और सहीं को गलत कर कमीशन लेने में लगे हुए हैं। कुछ दवा में जहर मिलाकर तो कुछ लोग बच्चों के पोषण आहार व शैक्षणिक सामग्री में डॉका डाल रहे हैं कई तो नोटों के बिस्तर में सो रहे हैं। हर रोज कोई न कोई घोटाले की खबर सामने आती है। इस बिगडी फिजा के बीच यदि कोई व्यक्ति देश व समाज के लिए समर्पित है तो वह हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है हम बात कर रहे हैं ग्राम ग्वारा के निवासी 80 वर्षीय कृषक चिरौंजी लाल जंघेला जिनका पुत्र संजय जंघेला जम्मू काश्मीर आर्मी में कार्यरत होकर देश की रक्षा के लिए तैनात है तो वहीं पिता चिरौंजी लाल जंघेला वृध्दु व कृषक होते हुए भी सामाजिक गतिविधियों में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करते हुए महाराजपुर स्थित संगम घाट में लोधी समाज के निर्माणाधीन भवन के लिए पिछले दिनों 2 लाख 51 हजार 1 सौ 11 रूपये का दान दिया गया जो अनुकरणीय है। जिला लोधी क्षत्रीय समाज द्वारा श्री जंघेला का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही आगामी आयोजित होने वाले गरिमामयी कार्यक्रम में ऐंसे प्रेरणात्मक व्यक्तियों का सम्मान किया जायेगा।