बस स्टैंड में लगे वाटर कूलर बिना पानी के बढ़ा रहे है शोभा सुख रहे लोगों के कंठ

73


रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड नारायणगंज में एक प्रमुख स्थान बस स्टैंड पर लगे वाटर कूलर लंबे समय से खराब पड़ा हैं। राहगीर, दुकानदार और यात्री प्यास बुझाने के लिए जब यहां पहुंचते हैं तो सूखी टोटी देख मायूस होकर लौट जाते हैं। बाजार, टैक्सी आटो बस स्टैंड होने से यहां रोजाना भारी भीड़ रहती है। लोगों के लिए लगा वाटर कूलर ही प्यास बुझाने का सहारा था, लेकिन वह भी कई दिनों से खराब पड़ा है। इसी तरह बाजार में लगा वाटर कूलर भी बंद है।,शिकायत की गई, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई।

बस स्टैंड में रोजाना हजारों की संख्या में व्यापारी और ग्राहक पहुंचते हैं। उन्हें पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। दुकानदारों ने जल्द से जल्द वाटर कूलर ठीक कराए जाने की मांग की है बता दें यह वाटर कूलर सरपंच पंडरिया और उपाध्यक्ष जनपद द्वारा लगवाया गया था जो कि आज तक साफ नहीं करवाया गया ना ही मरम्मत कार्य किया गया

काम्प्लेक्स की टंकी में लग गई काई, नहीं होती देख रेख

काम्प्लेक्स में रखी टंकी में काई जम चुकी है जो जिसका पानी पीने योग्य भी नहीं बचा परंतु जनपद पंचायत द्वारा इसकी साफ सफाई समय-समय पर नहीं कराई जाती जिसके कारण लोगों का गंदा पानी पीने से बीमार पड़ने का डर भी बना हुआ है एवं इस वाटर कूलर में आरो फिल्टर भी नहीं लगाया गया है जिसके कारण दूषित पानी लोगों को मिल रहा है एवं वाटर कूलर की टोटियां भी टूट चुकी है परंतु जनपद और ग्राम पंचायत दोनों ही इसकी सुध नहीं ले रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.