नशामुक्त अभियान महिलाओ ने गांव में शराब के कारोबार का किया विरोध
रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला- ग्राम मोहनिया टोला में पूर्ण रूप से शराब बंदी को लेकर ग्राम में विशाल रैली निकाली गई इस अभियान में महिलाओं ने एकजुट होकर रैली निकाली जिसमें शराब तथा अन्य मादक पदार्थ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया ग्राम के वार्ड, मोहल्ले में रैली के माध्यम से भ्रमण कर विरोध किया गया ग्राम में हाथ भट्टी और अंग्रेजी शराब का विक्रय किया जाता है और बाहर के लोग भी यहां पर शराब पीने आते थे ग्राम के कुछ महिलाओ का कहना था कि हम मजदूरी करके दाना पानी पैसा कमाकर लाते है उसको भी हमारे घर के शराबी बेचकर शराब पी जाते हैं मना करने पर महिला के साथ मारपीट लडाई झगड़ा करते है ग्रामीण महिलाएं जो वर्षों से नशे के दुष्परिणाम झेलती आई है चाहे वह घरेलू हिंसा हो आर्थिक तंगी या सामाजिक अपमान अब महिलाएं खुद आगे आकर समाज सुधार की दिशा में कदम उठा रहे है अब वे सामाजिक बुराईयों के विरुद्ध भी संघर्ष कर सकती है जब जनता संगठित होती है तो स्थानीय स्तर पर बड़े बदलाव संभव है युवा पीढ़ी इस शराब की लत से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं विद्यार्थी जीवन से ही शराब पीना चालू कर रहे हैं मारपीट लडाई झगड़ा कर रहे हैं ये सब देखकर ग्राम वासी ज्यादातर महिला का मन में विचार आया और नशामुक्त अभियान के तहत शराब बंद कराने की शुरुआत की गई।ग्राम में सामाजिक नियम बनाये गए।ग्राम में शराब बनाने वाले को पकड़ा गया तो बीस हजार रुपए ) जुर्माना और कानूनी कार्रवाई शराब पीकर ग्राम में समाज में देखने पर दस हजार रुपए जुर्माना और कानूनी कार्रवाई शराब बनाने वाले शराब पीने वाले की जानकारी देने पर पांच हजार रुपए समाज की तरफ से ईनाम की घोषणा की गई ।
नयी सोच के साथ नशामुक्ति के लिए अग्रसर महिलायें
नशा आज के समय में समाज में बढ़ते अपराधों का कारण भी है क्योंकि ज्यादातर अपराध कहीं न कहीं नशे की हालत में भी किये जाते हैं जो बड़े शहरों में होता था आज वही छोटे छोटे गांव में भी होने लगा है कहीं न कहीं शराब या अन्य मादक पदार्थ जिससे नशे की लत लग जाती है उससे दूरी बहुत जरूरी है क्योंकि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं करता बल्कि उसका असर पूरे परिवार के साथ साथ समाज पर भी पड़ता है जिससे आने वाली पीढ़ी भी उसकी आदि हो रही है जिसके लिए महिलाओ द्वारा एक जागरूक और निर्णायक कदम उठाये जा रहे हैं जिससे समाज नशामुक्त हो सके ।नशा मुक्ति अभियान में उपस्थित ममता नंदा ,अनीता,संध्या, राम प्यारी भारतिया,तुग्गी नंदा छोटी बाई अंजना नंदा रामो भारतिया दीपा मार्को ज्ञानवती सरोते (सरपंच) अन्य ग्राम की महिलाएं की भूमिका सराहनीय भूमिका रही ।