बिना जी एस टी के लग रहे बिल न दिनांक का पता और न ही कटौती

304

रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में फर्जी बिलों का गोरखधंधा आज भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आज जिले की भी पंचायत के पंचायत दर्पण पोर्टल को खोल कर आसानी से देखा जा सकता है की कौन सी पंचायत कब क्या क्रय किया है किसका बिल लगता वह सही है या नहीं कितना भुगतान किया है कोन से कार्य कहा चल रहें है ये सब आसानी से मोबाइल पर ही देखा जा सकता पर ये जिला प्रशासन को नज़र नही आ रहा है और न ही जनपद पंचायत में बैठे अधिकारी कर्मचारियों को सब नज़र आ रहा है!
मंडला जिले में जहाँ देखो वहाँ पर एक ही क़ानून नज़र आ रहा है भ्रष्टाचार सरकारी धन की लूट और रिसवतख़ोरी आम हो चली है जाँच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही दिखाई पड़ रही है जहां देखो जिस पंचायत में देखो वहाँ पर शासकीय राशि का बंदरबांट सरपंच सचिव बेखौफ तरीके से आज भी कर रहे हैं सरकरी धन में लूट मचा रखी हुई है और लोगो को मिलने वाली मुलभूत सुविधाओं को निगल रहें है और ये सब चुप चाप जिला प्रशासन देख रहा है।
वही सूत्रो से प्राप्त ऐसा ही मामला तहसील मुख्यालय घुघरी की ग्राम पंचायत परसवाह का है जहां पर न दुकान का पता है और न बिल में जी एस टी का फिर भी बेखौफ तरीके से शासकीय पोर्टल में बिल लगाकर फ़र्ज़ीबाड़ा चल रहा है और शासकीय राशि का बंदरबांट बेखौफ तरीके से चल रहा है जिसको लेकर उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका तक लगाई जा चुकी है इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी केवल अपना निजी स्वार्थ ही देख रहे हैं, और फ़र्जी बाड़ा आज भी जारी है और कार्रवाई शून्य है.
आखिर कौन करेगा कार्रवाई और शासकीय राशि की लूट कब बंद होगी
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पूसाम ट्रेडर्स की कहीं कोई दुकानहीं है लेकिन सरकारी काम में केवल उनके ही बिल बाउचर देखने मिल जायेंगे और दूसरे भी बिल देखने मिल जायेंगे जिनका न जी एस टी नंबर है और न दुकान का अता पता फिर भी बेखौफ तरीके से शासकीय राशि का बंदरबांट सचिव की मर्जी से बेखौफ चल रहा है जिसकी कितनी ही बार शिकायत की गई पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई!

Leave A Reply

Your email address will not be published.