मंडला पुलिस की शराब के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही, 22 लाख का अंग्रेजी शराब जब्त
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिला के पुलिस थानों से अबेध शराब का मुहिम छेड़ दिया है जिसमे अलग अलग थानों चोकियों ने छापामार कार्यवाही कि गई जिसमे मंडला पुलिस, 278 पेटी में रखी लगभग 2500 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख है जब्त
चौकी हिरदयनगर एवं थाना बम्हनी बंजर पुलिस ने 2500 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख जब्त
मंडला पुलिस द्वारा अनुविगागिय अधिकारी पुलिस मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर के निर्देशन में दो अलग अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड कार्यवाही करते हुए 278 पेटी में रखी लगभग 2500 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख है जब्त कर 04 आरोपियों को गिरफतार कर विस्तृत पुछताछ की जा रही है।
पहले मामले में चौकी प्रभारी हिरदेनगर की टीम द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2025 चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के अंदर रेत एवं मिट्टी के बीच में छुपाकर रखे 65 पेटी एवं आरोपी के घर से 60 पेटियां कुल 125 पेटी शराब जिसकी मात्रा 1112.760 वल्क लीटर अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए एवं टेक्टर ट्रॉली जप्त की गई। आरोपी राहुल उइके पिता सीताराम उइके उम्र 32 साल निवासी ग्राम चटुआमार थाना मंडला के विरुद्ध चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार थाना बम्हनी बंजर में मुखबिर की सूचना पर ग्राम तलैया टोला शराब रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी रमाकांत पिता जन्नू लाल नंदा उम्र 20 साल निवासी ग्राम मलपेहरी थाना मोहगांव के कब्जे से कुल अवैध अंग्रेजी शराब 62 पेटी कुल 538 लीटर कुल कीमति 756480 रुपये को जप्त कर गिरफतार किया गया। आरोपी ने पुछताछ में उक्त शराब अजय नंदा की होना बताया एवं मकान मालिक पंचम नंदा जिसके घर में शराब रखी थी को गिरफतार किया गया है। जिसे पुलिस द्वारा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। मुखबिर की सूचना पर वहीं पास श्याम नंदा के घर से अंग्रेजी शराब गोवा विस्की 91 पेटी में रखी की 847 लीटर कुल कीमति 612430 रुपये अवैध पाये जाने पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। इस प्रकार बम्हनी बंजर पुलिस द्वारा कुल 1385 लीटर अंग्रेजी शराब कुल जिसकी कीमत 1368910 रुपये की जप्त की गई।