मंडला पुलिस जुआ सट्टा पर थाना नैनपुर की कार्यवाही 05 आरोपी गिरफ्तार, ₹30,770 नगद व ताश की गड्डी जप्त

21

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में, अवैध जुआ-सट्टा खेल पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नैनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

दिनांक 15.10.2025 की रात्रि में थाना नैनपुर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि प्रियासी लॉज के ऊपर बने हाल में कुछ व्यक्ति ताश पत्तों पर रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां 05 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
ये पकड़ाए
1. सतेन्द्र पिता शिवचन्द्र सिंगोर, उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 02 नैनपुर
2. विध्य प्रसाद पिता स्व. शारदा श्रीधर, उम्र 65 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर
3. हीरालाल पिता लक्ष्मण सिंह सेन, उम्र 46 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर
4. श्रीनिवास राव पिता बिडालमणी सूर्यभगवान, उम्र 48 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 04 नैनपुर
5. प्रवीण पिता स्व. दीपचंद जैन, उम्र 72 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 12 नैनपुर
जप्त सामग्री —
कुल नगद ₹30,770/-
ताश के 52 पत्तों की गड्डी,

पुलिस ने मौके पर जप्ती पत्रक तैयार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.