छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने जताया शोक, कहा….सरकार करेगी हर संभव मदद

जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे

215

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ तामिया पहुंचकर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का स्वागत किया।

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ कफ सिरप के पीड़ितों से मिलने उनके घर पहुंचे। प्रभारी मंत्री द्वारा सर्वप्रथम बेलगांव में डेहरिया परिवार के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त कर ढांढस बंधाया जिसके उपरान्त न्यूटन, परासिया में पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उमरेठ पहुंचकर सोनी परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त कर ढांढस बंधाया।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान शोक व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि बच्चे घर की रौनक होते हैं और इन बच्चों के साथ रौनक चली गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सिरप कांड के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि “बच्चों की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुःखद है, प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जाएगी।”

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के साथ पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, लखन वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री विजय पांडे, कमलेश उइके, जिला उपाघ्यक्ष अजय सक्सेना, योगेंद्र राणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, जिला कार्यालय मंत्री भरत घई, दिन्शु यादव, विजेन्द्र चौहान, मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी, रामप्रसाद कुमरे, देवीलाल पाल, दयाराम इरपाची, जनपद अध्यक्ष तामिया श्रीमती तुलसा परतेती, आशीष ठाकुर, शंटी बेदी, अलकेश साव, प्रमोद शर्मा, लोकेश डेहरिया, पीयूष बत्रा, अंकित जैन, कुबेर सूर्यवंशी, राकेश माईकल पहाड़े, कृपाशंकर सूर्यवंशी, विवेक बंटी राय, जुगल यादव, शैलेन्द्र मालवी सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.