एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करना हर कार्यकर्ता का दायित्व….. शेषराव यादव

24

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ कार्यशाला को संबोधित किया

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके विचारों, उनके योगदान और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को जन-जन तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का दायित्व हैः शेषराव यादव

प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल के विजन को आगे बढ़ा रहे हैंः शेषराव यादव

सरदार पटेल @150 यूनिटी मार्च कार्यक्रम प्रतिदिन 10-15 किमी का आयोजित किया जायेगाः शेषराव यादव

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि सरदार पटेल के विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाना हर भाजपा कार्यकर्ता का कर्तव्य है। उन्होंने सरदार पटेल के एक भारत के सपने और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को इससे जोड़कर बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र प्रताप राणा, कार्यक्रम सहसंयोजक कुबेर सूर्यवंशी, अतुल सराठे को नियुक्त किया गया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित सरदार@150 यूनिटी मार्च कार्यशाला को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके विचारों, उनके योगदान और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को जन-जन तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है।

सरदार पटेल ने साकार किया था एक भारत का स्वप्न

यादव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जब देश सैकड़ों रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शी नेतृत्व से भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि खंड-खंड भारत नहीं, एक भारत का जो संदेश सरदार पटेल ने दिया, वही आज हमारी राष्ट्रीय पहचान है। उन्होंने बताया कि सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान के तहत संपूर्ण जिले के सभी मंडलों में पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में जिले के प्रत्येक मंडल से चुने गए युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही, जिलेभर में दो महीनों तक सरदार पटेल के विचारों और योगदान पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे योग शिविर, व्याख्यान, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं और नशा-मुक्त भारत संकल्प अभियान।

प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए इस अभियान में माय भारत, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी जैसे मंत्र सरदार पटेल की भावना से ही प्रेरित हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव कहा कि आगामी 31 अक्टूबर से जिले के सभी मंडलों आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल @150 यूनिटी मार्च कार्यक्रम प्रतिदिन 10-15 किमी का आयोजित किया जायेगा। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने सरदार पटेल @150 यूनिटी मार्च कार्यक्रम आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यशाला के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ जिला महामंत्री विजय पांडे, कमलेश उइके, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेंद्र प्रताप राणा, भाजपा वरिष्ठ नेता गुरजीत सिंह शंटी बेदी, जिला कार्यालय मंत्री भारत घई, कार्यक्रम सहसंयोजक कुबेर सूर्यवंशी मंच पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सहसंयोजक कुबेर सूर्यवंशी एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम सहसंयोजक अतुल सराठे द्वारा किया गया ।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजू नंदवंशी, जिला मंत्री दीपक नेमा, शैलेन्द्र पटेल, श्रीमती नीलू निर्मलकर, श्रीमती स्मृति यादव, रंजना कोटार्य, जिला सहकार्यालय मंत्री दिन्शु यादव, जिला सहकोषाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान सहित अपेक्षित भाजपा मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.