बजाग एसडीएम की अनोखी पहल: हर शुक्रवार विकासखंड में स्वच्छता अभियान, चमक उठा बाजार परिसर

104

बजाग एस डी एम की पहल पर विकासखंड में एक साथ चलाया गया स्वक्ष्छता अभियान,

मुख्यालय में प्रत्येक शुक्रवार होगी साफ सफाई,

सफाई होते ही बाजार में आई रौनक,

बजाग – अनुविभागीय अधिकारी रामबाबू देवांगन की पहल पर शुक्रवार को जनपद स्तरीय स्वक्ष्छता अभियान चलाया गया।दीपावली पर्व के मद्देनजर एस डी एम ने आवश्यक रूप से मुख्यालय सहित विकासखंड की सभी ग्रामपंचायतों को साफ सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया था जिसके बाद मुख्यालय के साथ साथ जनपद की सभी 46 ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस पहल को लेकर ग्राम पंचायत कर्मियों ने भी रुचि ली और ग्राम के टोले मोहल्ले में पसरे कचरे को बटोर कर साफ सफाई कराई गई। एस डी एम व जनपद के प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर बजाग मुख्यालय की ग्राम पंचायत रैयत ने मुख्य बाजार में सफाई का कार्यक्रम चलाया जहां बाजार के मुख्यमार्ग के इर्द गिर्द जमा कचरे को हटाया गया। जनपद पंचायत परिसर से लेकर ग्राम पंचायत परिसर,थाना , वनविभाग के आसपास फैले कूड़े को समेटकर हटाया गया।गौरतलब है कि बजाग अनुभाग में अनविभागीय अधिकारी रामबाबू देवांगन के पदस्थ होने के बाद से उनके द्वारा आमजनों की सुविधा के दृष्टिगत सार्थक अभियान चलाए जा रहे है जिसकी क्षेत्र में सराहना भी की जा रही है तहसील क्षेत्र में नित-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं एसडीएम के निर्देश पर साप्ताहिक बाजार गुरुवार के बाद से प्रत्येक शुक्रवार को अब सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक और उनकी टीम के द्वारा मुख्यालय फैले कूड़े कचरे का आवश्यक निपटान किया जाएगा।उक्त पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा ।गांवों में स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा। बीते दिनों जनपद में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान भी सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों को पंचायत स्तर पर संचालित सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। और स्वक्षता परिसरों के नियमित संचालन सुनिश्चित करने कहा गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.