पांढुर्णा जिले का विकास मेरी प्राथमिकता : बंटी विवेक साहू

162

सांसद ने तिगांव में किया विभिन्न निर्माण कार्यों का भुमिपूजन

रेवांचल टाइम्स पांढुर्णा पांढुर्णा जिले का विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। जिसकी शुरूआत हो गई है। पांढुर्णा शहर के साथ-साथ यहा के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी तीव्र गति से किया जाएगा। इसके लिए मेरी सांसद निधि के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार से भी सहयोग लिया जाएगा। उक्त आशय के उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्राम तीगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले में एक तिगांव ही ऐसा गांव है जहां पर मेरे सवा साल के कार्यकाल में ही मैने 25 लाख से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत कर दिया हूं। यह सिर्फ यहा के लोगों का प्यार और मुझ पर किया गया विश्वास का ही परिणाम है। विकास की यह गति आगे भी जारी रहेगी। तिगांव के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। सांसद साहू ने ग्राम तीगांव में जाम नदी पर बनने वाले 10 लाख की लागत के पुलिया निर्माण का भुमिपूजन किया। साथ ही शिवाजी महाराज की प्रतिमा के लिए दी गई 5 लाख की राशि के बाद आज सांसद साहू द्वारा प्रतिमा स्थापित करने के लिए भुमिपूजन किया गया।
इसके पूर्व सांसद साहू के द्वारा संत गाड़गे महाराज और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. अंबेडकर यूथ फेडरेशन और महिला मंडल द्वारा सांसद साहू से डॉ. अंबेडकर सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख की राशि की मांग की गई। जिस पर सांसद साहू ने राशि देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू परमार, संतोष जैन, उज्जवल सिंह चौहान, देवीदास राऊत, उषा कुमरे, सुनंदा डोंगरे, माया राऊत, बाल्या ठाकरे, हरिभाऊ नासरे, किसना खोड़े, कैलाश जयसवाल, सोनू राऊत, निलिमा शेंडे, राजू नरोटे, जगेन्द्र अल्डक, पप्पू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.