आखिरकार अंजनियां में अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई,जेसीबी से तोड़े गये अतिक्रमण
दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनियां।विगत डेढ़-दो माह पूर्व शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को आखिरकार बुधवार को प्रशासन ने हटवाया और शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवा दिया।बताया जाता है कि पंचवन वार्ड में शासकीय कन्या हायरसेंकेंडरी स्कूल अंजनियां के पीछे स्थित शासकीय भूमि पर विगत दिनों बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था और शासकीय भूमि पर झोपड़ी और मकान बना लिये थे।बड़ी संख्या में हुए अवैध कब्जों को लेकर ग्रामपंचायत अंजनियां ने नायब तहसीलदार अंजनियां को अवगत कराया था।जिसके बाद आज राजस्व विभाग द्वारा कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
जेसीबी से तोड़े गये अतिक्रमण-
नायब तहसीलदार पूजा उईके ने बताया कि पटवारी हल्का अंजनियां में स्थित खसरा क्रमांक 1131/1 शासकीय मद में दर्ज है।यहां विगत दिनों 16 अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।सुश्री उईके ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दो बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गयी परंतु अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया।जिसके बाद बुधवार को जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई।
प्रशासन पर पक्षपात करनें का आरोप-
प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कुछ लोगों ने प्रशासन पर मुंहदेखा व्यवहार करने का आरोप लगाया।उनका कहना था कि अन्य लोगों द्वारा भी पंचवन वार्ड सहित अंजनियां के अन्य स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है परंतु प्रशासन द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया था उनके कब्जे हटाए गये हैं।आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाईन से बुलाया गया पुलिसबल-
अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार पूजा उईके,राजस्व निरीक्षक,पटवारी अमित चौरसिया,टीआई बम्हनी,चौकी प्रभारी अंजनियां,सरपंच नीतू मरकाम,सचिव प्रकाश तिवारी तथा ग्रामपंचायत के पदाधिकारी उपस्थित थे।एतिहात के तौर पर पुलिस लाईन मंडला से भी लगभग 50 की संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को भी कार्रवाई के दौरान बुलाया गया था।
इनका कहना है-
शासकीय खसरा क्रमांक 1131/1 से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पूजा उईके
नायब तहसीलदार अंजनियां