बजाग में जनपद स्तरीय सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

27

 

रेवाँचल टाईम्स- बजाग मंगलवार को संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के सभागार में जनपद स्तरीय सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई। इस आयोजन में जनपद अध्यक्ष फूलकली बाई,उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी रामबाबू देवांगन, एवं सभी विभागों के खंड स्तरीय कार्यालय प्रमुख सहित जनपद सदस्य मौजूद रहे।
आयोजित बैठक में उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों द्वारा विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी से सामान्य सभा को अवगत कराया गया।योजनाओं की प्रगति बढ़ाने तथा योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु जनपद सदस्यों द्वारा विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया। बैठक में एजेंडानुसार विभागों की समीक्षा सदस्यों एवं सी ई ओ द्वारा की गई। बैठक में जनपद स्तरीय आवश्यक सामग्री एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय परिसर में साफ सफाई ,पेयजल व्यवस्था,कार्यालय परिसर में फैले अतिक्रमण हटाये जाने हेतु सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में अनुपस्थित कार्यालय प्रमुखों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
आयोजित बैठक के उपरांत जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य की कामना करते हुए फल वितरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.