भव्य आयोजन सूर्यवंशी (कलार) समाज ने मनाई भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती

73

भव्य आयोजन सूर्यवंशी (कलार) समाज ने मनाई भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती

​एकता, संस्कृति और प्रतिभा का संगम

छिंदवाड़ा में गूंजी ‘सूर्यवंशी’ गौरव की जयकार

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा
सूर्यवंशी (कलार) समाज, जिला छिंदवाड़ा द्वारा 28 अक्टूबर 2025, दिन मंगलवार को भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती समारोह का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन श्री कृष्णा लॉन, धरमटेकड़ी में संपन्न हुआ। समाज की एकता और संगठन की शक्ति को दर्शाते इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु, महिलाएँ और युवा वर्ग अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।
​पूजन, सम्मान और सांस्कृतिक धूम
​कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत श्रद्धा के साथ भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की प्रतिमा पर पूजन एवं आरती के साथ हुआ। इसके बाद पूरा वातावरण सांस्कृतिक गतिविधियों से जीवंत हो उठा
​ प्रतिभा प्रदर्शन बच्चों और युवाओं ने मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, नृत्य, गायन, फैन्सी ड्रेस और विशेष रूप से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
​ वरिष्ठजनों का सम्मान
समाज के वरिष्ठ जनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
​ विशिष्ट सम्मान शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ​मेधावी विद्यार्थियों को “सूर्यवंशी रत्न”
​विशेष योगदान देने वाले सामाजिक बंधुओं को “सूर्यवंशी गौरव सम्मान”
​से सम्मानित किया गया, जिसने सभी को प्रेरित किया।
​संगठन और संकल्प की चर्चा
​इस दौरान सामाजिक कार्य का प्रतिवेदन पढ़ा गया और सामाजिक परिचर्चा में सभी ने खुलकर अपने विचार रखे, जिससे समाज की दिशा और प्रगति पर मंथन हुआ। यह आयोजन समाज में शिक्षा और संगठन की महत्ता को स्थापित करने वाला सिद्ध हुआ।
​समारोह के अंत में सामूहिक महाभोज (भंडारा) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए, जिसने सामाजिक सौहार्द को और मजबूत किया।
​आयोजन की सफलता में समाज के वरिष्ठजनों, महिला मंडल एवं युवा समिति का विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम सूर्यवंशी समाज की संस्कृति, एकता और परंपरा का प्रतीक बनकर अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.