सहायक बीईओ ने सोसल मीडिया पर ब्राह्मण समाज पर की आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदू समाज ने सौपा ज्ञापन…
लामबंद हुआ हिंदू समाज, थाने में की गई शिकायत
रेवांचल टाईम्स – पेशे से शिक्षक और वर्तमान में बजाग के सहायक खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सोसल मीडिया के वाट्सअप प्लेटफार्म पर एक विशेष समाज वर्ग के लिए अभद्र टिप्पणी कर आपत्ति जनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है मामले की जानकारी लगते ही हिंदू समाज के लोग लामबंद हो गए। तथा इस घटना का विरोध करते हुए मामले की शिकायत गाड़ासरई थाने में की गई।
वही ब्राह्मण समाज को संकेत कर किए गए पोस्ट में गाड़ासरई निवासी सहायक बी.ई.ओ धनेश परस्ते के द्वारा 16 मई को एक ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप पर ब्राम्हण समाज हिंदू धर्म के खिलाफ अशोभनीय शब्दो का उल्लेख कर पोस्ट किया गया था। जिसके विरोध में जिले के बजाग,गोरखपुर, करंजिया, गाड़ासरई, समनापुर तमाम जगहों के ब्राम्हण समाज व हिंदू धर्म प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त है।इसी बात का पुरजोर विरोध करते हुए क्षेत्र से सभी समाज के लोगो ने संयुक्त रूप से मिलकर पुलिस थाना गाड़ासरई पहुंच कर उक्त मामले की लिखित शिकायत की है और हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने वाले धनेश परस्ते के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।वंही लोगो का कहना है कि धनेश परस्ते अक्सर सोसल मीडिया प्लेटफार्म में हिंदुओ की धर्म जाति को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट डालते है इनके द्वारा अनेक बार फेसबुक, व्हाट्सएप में ऐसे आपत्तिजनक टिप्पणी ब्राम्हण समाज हिंदू धर्म के खिलाफ की गई है।फिलहाल थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर सहायक उपनिरीक्षक एस.आई.बघेल एवं एस.आई ध्रुव सिंह के द्वारा आवेदन(ज्ञापन)स्वीकार कर लिया गया है साथ ही उक्त मामले की जांच कर धनेश परस्ते के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया है।
सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर की गई टिप्पणी में ब्राम्हण समाज के लिए लिखा गया है की ब्राम्हण अपने मरे हुए बाप को जीवित नही कर सकता और पत्थर की मूर्ति में प्राण डाल कर लोगों को लूट रहे है, इस बात को लेकर हिंदू धर्म के धर्म प्रेमियों को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है लोगो ने कहा कि शिक्षित समझदार शासकीय कर्मचारी के द्वारा अभद्र टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है तथा हिंदु समाज के लोगो ने इसका घोर विरोध करते हुए पुलिस महोदय से अनुरोध किया हैं कि धनेश परस्ते के खिलाफ जल्द से जल्द आवेदन की जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए। जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो। ऐसी घटना से उन लोगों को भी सीख,सबक मिले जो हमेशा हिंदू धर्म के खिलाफ अनर्गल आपत्तिजनक टिप्पणी करते है।उक्त कार्यवाही को लेकर जिले के बजाग, करंजिया, गोरखपुर, समनापुर, गाड़ासरई क्षेत्र के सभी हिंदू धर्म समाज के लोगो ने अपनी उपस्थिति पुलिस थाना गाड़ासरई में दी जिसमें दिगंबर पाठक, कैलाश मरावी सरपंच ग्राम पंचायत पडरिया डोंगरी,कुलदीप नंदा,सेवा यादव,ज्ञान सिंह मरावी,सुभाष कुरचाम सरपंच ग्राम पंचायत भुरसी,बलराम सोनवानी,चमरू यादव,शिवचंद धुर्वे,लालू बगदरिया, शोभित मरावी, राजेंद्र प्रसाद दुवे जिला महामंत्री भाजपा,संजय साहू प्रदेश प्रतिनिधि प्रभारी कटनी,राजेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष गाड़ासरई भाजपा,राजेंद्र सिसोदिया, प्रकाश मिश्रा प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बच्छर गांव, रविंद्र सोनी,बोधन वनवासी,चंचल दुबे अध्यक्ष ब्राम्हण समाज ब्लॉक गाड़ासरई, कृष्णा उपाध्याय, महेश उपाध्याय, संतोष उपाध्याय,सतीश शर्मा,चंद्रकांत दुबे,राम प्रसाद दुबे, केशव प्रसाद तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष, गजेंद्र पांडे, विजय शुक्ला, जितेंद्र पांडे, ललित द्विवेदी, प्रमोद उपाध्याय, उपस्थित रहे।
इनका कहना है:-
धनेश परस्ते के द्वारा अभद्र टिप्पणी हिंदू धर्म के प्रति की गई है मैं इसका घोर निंदा करता हूँ और पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ कि ऐसे धर्म विरोधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
सतीश शर्मा समाज सेवी गोरखपुर
हमारे हिंदू धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करना गलत है मैं इस घटना का घोर निंदा करता हूँ और पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाये।
दिगंबर पाठक समाज सेवी।