सर्दी-जुकाम की समस्या के लिए रामबाण है आयुर्वेदिक काढ़ा, जानिए इसे घर में बनाने का तरीका

100

बदलते मौसम के साथ सर्दी की शुरुआत होने लगी है। इस मौसम में तापमान ठंडा होने लगता है। ठंडे तापमान में शरीर का बचाव करना बेहद जरूरी है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम और संक्रमण की समस्याएं सबसे ज्यादा देखने के लिए मिलती है। इन बीमारियों के इलाज के लिए हम महंगी दवाईयों पर खर्च कर देते है। तुरंत इलाज तो दवाईयों से मिल जाता है लेकिन अंदरूनी और बिना साइड इफेक्ट के आराम मिले इसके लिए आयुर्वेद का सहारा ले सकते है। आप आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन अगर सर्दी-जुकाम में करते है तो आपकी समस्या जड़ से दूर होती है। आज हम आपको आयुर्वेदिक काढ़े के फायदे के बारे में बता रहे है।

जड़ी-बूटियों का मेल होता है आयुर्वेदिक काढ़ा

यहां पर बात करें तो, आयुर्वेद में काढ़े का काफी महत्व होता है। यह काढ़ा जड़ी-बूटियों का मेल होता है। इसका सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तो वहीं पर जुकाम, बुखार, गले की खराश और सर्दी से राहत मिल जाती है। तुलसी, अदरक, काली मिर्च जैसी सामग्री एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो सेहत पर राहत देती है।

जानिए आयुर्वेदिक काढ़ा की रेसिपी

क्या चाहिए सामग्री

  • 5-6 तुलसी के पत्ते
  • 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 4-5 काली मिर्च (कुटी हुई)
  • 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
  • 2 लौंग
  • 1 चम्मच शहद (वैकल्पिक)
  • 2 कप पानी

बनाने की विधि:

  1. एक बर्तन में 2 कप पानी उबालें।
  2. इसमें तुलसी, अदरक, काली मिर्च, दालचीनी और लौंग डालें।
  3. धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें, जब तक पानी आधा न रह जाए।
  4. छानकर हल्का ठंडा करें और स्वाद के लिए शहद मिलाएं।
  5. दिन में 1-2 बार गर्मागर्म पिएं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.