दो कारों की आमने सामने भिड़ंत, ओमनी चालक का पैर टूटा

204

 


रेवाँचल टाईम्स – बजाग थाना अंतर्गत शहडोल पंडरिया राज्य मार्ग में दंनदना घाट के समीप दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई ।घटना दोपहर 12 बजे के लगभग की बताई जा रही है दोनों ही वाहनों में सवार पांच लोगों में से एक ओमनी वाहन के चालक का पैर टूट गया तथा वाहन भी सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।वही अन्य लोगों को भी चोट आई है जानकारी अनुसार कार क्रमांक सीजी 07 बी.पी.2969 में चालक सहित तीन लोग सवार होकर दुर्ग से शहडोल की तरफ जा रहे थे वहीं ओमनी कार क्रमांक सीजी 12 ए एल 6595 मे दो लोग सवार होकर तरच चिखलाटोला से चकरार की ओर जा रहे थे बंजारी मोड़ पर अचानक दोनों वाहनो के अनियंत्रित हो जाने से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई । दोनों ही वाहनो के ड्राइवर साइड से टकराने की वजह से एक चालक को गंभीर चोट आई है बताया गया कि इस टक्कर में ओमनी चालाक ईभलू पिता गरभू उर्म 29 वर्ष निवासी चकरार गंभीर रुप से घायल हो गया हैं और कुछ देर कार में ही फंसा रहा है जिसे घायलावस्था में वाहन से निकाल उपचार हेतु एम्बुलेंस की मदद से समुदायक स्वास्थ्य केंद्र बजाग लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित का पैर फ्रैक्चर होने के कारण जिला अस्पताल रेफ़र किया गया है,घटना के बाद दोनों ही वाहनों को थाना परिसर में खड़ा किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.