सरकारी तालाब में कब्जे की साजिश…. राजस्व विभाग की मिली भगत तत्काल ध्यान दे सरकार

90

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में शासन-प्रशासन की लापरवाही और दबंगई का ऐसा खेल सामने आया है जिसने ग्रामीणों का आक्रोश भड़का दिया है। तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में रोहित ठाकुर नामक व्यक्ति ने शासकीय तालाब को जेसीबी मशीन से फोड़ डाला और उसे समतल करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने तालाब के पास निजी जमीन खरीदी है और शासकीय भूमि व तालाब पर कब्ज़ा जमाने के इरादे से यह कारनामा किया गया।

सीएम हेल्पलाइन भी बनी मज़ाक

ग्रामीणों ने इस गड़बड़ी की शिकायत दो बार सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई। लेकिन आश्चर्य की बात है कि राजस्व विभाग नैनपुर ने दोनों बार शिकायत को यह कहकर बंद कर दिया कि तालाब को ठीक करा दिया जाएगा। हकीकत यह है कि आज तक तालाब की मरम्मत तो दूर, उस पर कब्ज़ा हटाने की भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे यह साफ हो गया है कि अधिकारी सिर्फ़ कागज़ों में लीपापोती कर रहे हैं।

ग्रामीणों में उबाल – कार्रवाई की माँग

वही तालाब नष्ट होने से नाराज़ ग्रामीणों ने ज़ोरदार विरोध जताया है। उनका कहना है कि अगर तालाब को तुरंत पुनः ठीक नहीं कराया गया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रशासन दबंगों के आगे झुक गया है और शिकायतों को दबाकर मामले को रफा-दफा करने में जुटा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.