समस्या जानने आमजनो के बीच पहुंचे एस डी एम, तीन किमी पैदल पदयात्रा कर ग्रामीणों की परेशानियों को समझा

106

रे

वाँचल टाईम्स – बजाग आमजनमानस के अनुरोध पर एस डी एम रामबाबू देवांगन शनिवार को ग्रामवासियों की समस्या से रूबरू होने ग्राम जुगदई पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी मूलभूत समस्याओं की जानकारी लेकर उनका निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम जुगदई से झापाटोला होते हुए चीखलाटोला तक कच्चे सड़क के रास्ते तीन किमी पैदल पदयात्रा कर गांव में व्याप्त समस्याओं का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान सड़क और पुलिया संबंधी समस्याएं सामने आई। जहां उन्होंने जांच में पाया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया टूट गई है पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से आमजनों को दोनों गांवों के मध्य आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बस्ती से मुख्य मार्ग तक पहुंचना मुश्किलों भरा होता है बरसात के सीजन में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है इसी समस्या के दृष्टिगत एस डी एम द्वारा पीएमजीएसवाय विभाग तथा आर ई एस विभाग के सहायक यंत्री को सड़क का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए है साथ ही ग्रामवासियों को समस्या के जल्द ही समाधान के लिए आश्वस्त किया गया। एस डी एम के ग्राम भ्रमण के मौके पर सरपंच, पंच, ग्राम की महिलाएं तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.