सतर्कता की गूंज: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ‘जागरूकता बाइक रैली’ ने दिया ईमानदारी का संदेश

क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ली ‘सतर्कता शपथ’, थीम रही – “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी”
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा ने “सतर्कता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत आज एक अभूतपूर्व पहल की। क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष और जोनल ऑफिस भोपाल से शंकराचार्य के मार्गदर्शन में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में सतर्कता, पारदर्शिता और ईमानदारी का सशक्त संदेश फैलाना था।
थीम और उद्देश्य
इस वर्ष के अभियान की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” रही, जिसके अनुरूप बैंक के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यालय परिसर से हुआ और यह इमलीखेड़ा स्थित आर-सेटी पर समाप्त हुई।
सुरक्षा और संदेश
रैली में शामिल सभी प्रतिभागी सफेद टी-शर्ट और हेलमेट पहनकर निकले, जो सतर्कता एवं सुरक्षा के दोहरे संदेश को उजागर कर रहा था। बैंक कर्मचारियों ने हाथों में नारों वाले पोस्टर लेकर पूरे शहर में गूंज फैलाई
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
”ईमानदारी ही सच्ची ताकत है
”सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है”
शपथ और संकल्प
रैली के सफल समापन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में सतर्कता शपथ का आयोजन किया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता से कार्य करने और किसी भी प्रकार की भ्रष्ट गतिविधियों से स्वयं व संस्थान को दूर रखने का संकल्प लिया।
क्षेत्रीय प्रबंधक का वक्तव्य
क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस अवसर पर जोर देते हुए कहा कि, “सतर्कता केवल एक सप्ताह का अभियान नहीं, बल्कि जीवन का व्यवहार बनना चाहिए। जब प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करता है, तभी एक सशक्त और पारदर्शी समाज की स्थापना होती है।”
यह भव्य आयोजन बैंक के विभिन्न विभागों एवं शाखाओं के महत्वपूर्ण सहयोग से संपन्न हुआ, जिसने शहर के नागरिकों को ईमानदारी और जागरूकता का एक प्रभावी संदेश दिया।