ठेकेदार की मनमानी को देख रहा मौन होकर लोकनिर्माण
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के नैनपुर विकास खंड के चिरई डोंगरी मे बन रहा करोड़ों की लागत से शासकीय अस्पताल भवन को लेकर जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने उठाये कई सवाल इनका कहना है की अस्पताल की लागत करोडो मे है लेकिन यहाँ गुडवांता विहीन कार्य हो रहा है न ही यहाँ पर कार्य बोर्ड लगाया गया है न ही यहाँ पर मटेरियल का सही से उपयोग किया जा रहा है, लेवरों को भी मजदूरी पूरी नहीं दी जा रही है, यहाँ के मजदूरों ने बताया की हम लोग यहाँ पर जान जोखिम मे डालकर काम करते है लेकिन यहाँ हम लोगों के लिए सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं है न ही यहाँ पर कोई फास्टेट बॉक्स है न ही सुरक्षा के कोई उपकरण उपलब्ध है, जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए बताया की यहाँ पर जो मुरुम डली जा रही है बो भी अवैध रूप से खुदाई कर मंगाई जा रही है जिसकी यहाँ के सरपंच ने खुद अपने लेटर हेड पर जिला माइनिंग अधिकारी को लिखित शिकायत कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवही नहीं की गई, यहाँ के ग्रामीणों का मानना है की अगर ऐसे गुडवाता विहीन बिल्डिंग का निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है तो आने वाले समय पर इसका खमयाजा यहाँ के ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा!