एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में फैली सनसनी

130

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी, जिले के ब्लाक मेहंदवानी कुमारन टोला निवासी प्रजापति के एक परिवार में उस समय दुखो का पहाड़ टूट पड़ा जब पति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकता देखा मामला गुरुवार शाम करीब 7 से 8 का है
मेहदवानी थाना क्षेत्र की घटना, मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही मृतिका…
मेहदवानी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर के अंदर फांसी पर लटके मिले। यह वारदात मेहदवानी मुख्यालय की है, जहां चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले राजेंद्र प्रजापति जब रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर अपने घर पहुंचे, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो राजेंद्र ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी मधु प्रजापति और दो छोटे बच्चे फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। राजेंद्र ने तुरंत उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतिका मधु प्रजापति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घर को सील कर दिया गया है।
एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके। पूरे क्षेत्र में इस हृदयविदारक घटना के बाद शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.