इनोवा कार और ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

161

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना घुघरी की चौकी सलवाह के अंतर्गत मंडला अमरपुर सड़क में डिंडोरी की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही इनोवा कार और ट्रैक्टर आपस में टकरा गए

वही जानकारी के अनुसार मंडला से डिंडोरी के अमरपुर तक नई सड़क का निर्माण कार्य हुआ जहाँ पर आए दिन घटना दुर्घटना की घटना में इजाफा हुआ है आज फिर डिंडौरी तरफ से आ रही इनोवा ट्रैक्टर के थ्रेशर से टकरायी जिससे कोई बड़ी घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई पर मौके में पुलिस पहुँच कर जाँच कर रही हैं

इनका कहना है
वाहन मालिक घुघरी थाना में हैं अगर आपसी सहमति बनती है तो ठीक है वरना हम कार्रवाई तो करेंगे ही बाकि आप और जानकारी घुघरी थाना से ले लीजिए
नीलेश पटेल
चौकी प्रभारी सलवाह घुघरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.