छिन्दवाड़ा में हृदयविदारक घटना एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी दिनेश खुद भी फाँसी के फंदे में झूला, घटना बेहद दुखद है…

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तिया उइके घटनास्थल पर शोक व्यक्त किया

383

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है l यहां के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तामिया के ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के सदस्य दिनेश ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी. इस भयानक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने खुद भी आत्माहत्या कर ली. फिलहाल हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है. छिंदवाड़ा पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात इस हैवानियत को अंजाम दिया. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि परिवार के सदस्य दिनेश ने 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के बाद सुसाइड किया है. मामले की जांच की जा रही है l

क्या हो सकती है हत्या की वजह?

प्रश्न यह उठाता है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था तो घर के लोगों ने उसकी शादी क्यों की और एक लड़की की जिंदगी समाप्त हो गई यदि शादी नहीं होती तो वह लड़की आज भी जिंदा होती ?
इस हत्याकांड से तामिया के ग्राम बोदल कछार में दहशत का माहौल है. ग्रामीण हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैंl मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने सनक में परिवार के सभी सदस्यों का कत्ल कर दिया l
बताया जाता है कि पहले पत्नी, फिर बहन-मां, भाई सभी को मारा
आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां, भाई, बहन, भाभी और उसके बच्चों को मार डाला. आरोपी ने इसके बाद 50 मीटर दूर ताऊ के घर जाकर 10 साल के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और आस-पड़ोस के लोगों को पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी दी. आरोपी के ताऊ के लड़के ने बताया कि घटना रात लगभग 3 बजे के आसपास की है जब आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) का कुल्हाड़ी से सोते वक्त गला काट डाला.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री पहुंची- घटनास्थल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मोहन यादव ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है इधर घटनास्थल पर मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री संपत्तियां उइके घटना स्थल पर पहुंची थी।
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 21 मई को ही आरोपी दिनेश की शादी हुई थी।
दिनेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है।
वही पुलिस को तड़के 3 बजे घटना की सूचना मिली। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घर में शव पड़े हुए थे।
घर से लगभग 150 मीटर दूर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.