राजनैतिक दलों के मतगणना एजेंटों का प्रशिक्षण आयोजित
रेवांचल टाईम्स – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह निर्देश एवं प्रभारी अधिकारी मतगणना व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में आज शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना के विधि कक्ष क्रमांक 1,2 एवं 3 में राजनैतिक दलों के मतगणना एजेंटों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में मतगणना प्रक्रिया में मतगणना अभिकर्ता की भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि मतगणना अभिकर्ता अपनी नियत विधानसभा की नियत टेबल क्रमांक पर ही बैठेंगे। पूरी मतगणना के दौरान अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र अपनी कमीज/कुर्ते पर लगा कर रखेंगे। राउंड की समाप्ति पर भी वे अपनी सीट पर ही बैठेंगे तथा गणना पर्यवेक्षक द्वारा चाहे गए प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे। मतगणना के प्रत्येक दौर में केवल कंट्रोल यूनिट ही गणना टेबल पर लाई जाएगी। अभिकर्ता सीयू के कैरिंग केस पर लगे एड्रेस टेग की जांच कर सकते हैं। संतुष्टि होने पर कैरिंग केस खोल कर सीयू बाहर निकाली जाएगी, अभिकर्ता उस पर लगे एड्रेस टेग, ग्रीन पेपर सील क्रमांक, सीयू का यूनिक क्रमांक देख सकते हैं। संतुष्टि होने पर सीयू का रिजल्ट सेक्शन खोला जाऐगा, अभिकर्ता स्पेशल टैग क्रमांक देख सकते हैं। संतुष्टि होने पर गणना स्टाफ रिजल्ट बटन के ऊपर लगी सील हटा कर रिजल्ट बटन दबाएंगे। रिजल्ट बटन दबाते ही डिस्प्ले सेक्शन पर परिणाम प्रदर्शित होने लगेगा। अभिकर्ता प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त मतों को अपने पास उपलब्ध रिजल्ट शीट पर अंकित करेंगे। यदि पहली बार में प्राप्त मतों की संख्या नोट न कर पाएं हों तो दूसरी बार रिजल्ट बटन दबाने के लिए निवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक राउंड के पूरा होने पर आप 17सी (अभिलिखित मतों का लेखा) के भाग 2 पर गणना पर्यवेक्षक दवारा लिखी गई इबारत के नीचे अपने हस्ताक्षर करेंगे। हर राउंड की गिनती के पश्चात परिणाम पत्रक की छायाप्रति अभिकर्ता को प्रदान की जायेगी।
आज मास्टर ट्रेनर डॉ. निरंजन श्रोत्रिय, डॉ. मनोज भिरोरिया, श्री देवेन्द्र भड़ेरिया द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्डे उपस्थित रहीं।