तामिया बीएमओ की लगातार छापेमार कार्यवाही से क्षेत्र के फर्जी झोलाछाप डॉक्टर सहित बंगाली डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर हुए फ़रार

98

 

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड अंतर्गत फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार से क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी मरीजों का आर्थिक, शारीरिक व मानसिक शोषण हो रहा है। भोले भाले गरीब मरीजों की जान से हो रहे खुल्लेआम खिलवाड़ की शिकायत तामिया बीएमओ डॉक्टर जितेन्द्र उईके को लगातार मिल रही थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए तामिया बीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस संदर्भ में कार्यवाही के निर्देश दिए। टीम में बीएमओ, सेक्टर सुपरवाइजर, बीसीएम, बीपीएम द्वारा तामिया विकासखंड के विभिन्न क्लिनिक पर छापेमार कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही के पश्चात क्षेत्र भर के अवैध झोलाछाप डॉक्टर सहित बंगाली डॉक्टर अपने क्लीनिक बन्द कर रफूचक्कर हो गए ।जानकारी देते हुए तामिया बीएमओ जितेन्द्र उईके ने बताया कि यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी व बन्द पड़े क्लिनिक पर हमारी नजर भी है जैसे ही उन क्लिनिक के खुलने की सूचना मिलती है तो वे अवश्य इस दिशा में सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नगर की जनता भी अपने आस-पास चल रहे असंवैधानिक फर्जी डॉक्टरों के क्लिनिक की जानकारी प्रशासन तक पहुँचाये जानकरी देने वालों के नाम की गोपनीयता 👍रखते हुए सम्बन्धित क्लिनिक पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वही 10 से 15 मेडिकल वह झोलाछाप डॉक्टर से शुगर मशीन बीवी मशीन दवाई गोलियां जप्त की गई।
शरद सेन की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.