ऑपरेशन मुस्कान सफल: देहात पुलिस ने लौटाया गरीब माता-पिता की खोई हुई खुशी!

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा देहात पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गरीबी के कारण घर छोड़कर गई एक नाबालिग अपहृता को पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद नर्मदापुरम जिले के सेमरी गांव से दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
*बिना मोबाइल, नाम बदलकर रह रही थी नाबालिग*
मामला 23 सितंबर 2025 का है, जब कुण्डाली कला निवासी प्रार्थी माहुलाल यादव ने अपनी नाबालिग बेटी के 18 सितंबर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। देहात थाना में अपराध क्रमांक 474/25, धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पता चला कि नाबालिग, गरीबी और घर की माली हालत ठीक करने की इच्छा से बिना बताए घर से चली गई थी। वह बिना किसी मोबाइल फोन के, नाम बदलकर नर्मदापुरम जिले के सेमरी गांव में मजदूरों के साथ खेत में काम कर रही थी।
10 किलोमीटर पैदल चलकर खोजा पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत को 10 नवंबर 2025 को एक ठेकेदार से नाबालिग के हुलिए से मिलती-जुलती लड़की के सेमरी गांव में होने की सूचना मिली। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, निरीक्षक राजपूत ने तत्काल एक विशेष टीम नर्मदापुरम के लिए रवाना की।
पुलिस टीम ने सेमरी गांव पहुँचकर करीब 9 से 10 किलोमीटर तक पैदल घूमकर, खेतों में काम कर रहे मजदूरों के बीच से नाबालिग को पहचानकर दस्तयाब किया। यह प्रयास पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के लिए एक बड़ी मिसाल बन गया है।
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन पर यह सफल ऑपरेशन पूरा हुआ। पुलिस अधीक्षक ने इस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:
निरी. गोविंद सिंह राजपूत
उनि. वर्षा सिंह
सउनि. संदीप सिंह राजपूत
सउनि. जीवन सिंह सूर्यवंशी
प्र.आर. 801 मंगलसिंह
आरक्षक 779 सौरभ बघेल
महिला आर. 234 प्रमीला
सायबर सेल से प्रआर. 811 नितिन
आर. 842 आदित्य