विकासखण्ड नारायणगंज में शिक्षा स्थाई समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

जनप्रतिनिधि गोद लेकर करेंगे शालाओं का कायाकल्प

172

रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायणगंज, जिला मंडला के तत्वावधान में शिक्षा स्थाई समिति जनपद पंचायत नारायणगंज की दो दिवसीय बैठक का द्वितीय दिवस 13 नवम्बर 2025 को संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता सभापति अविनाश शर्मा ने की। इस अवसर पर नारायणगंज BRC कमलेश भवेदी, मंडल संयोजक राजेश गुप्ता, समस्त प्राचार्य, BAC, MIS एवं EPES शालाओं के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी. के. सिंगौर ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की, जिनमें शिक्षक-छात्र अनुपात, TLM की उपलब्धता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, अनुशासन, नैतिक शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्रमुख रहे।
मुख्य प्रस्ताव बिंदु:
मेरा विद्यालय सुंदर विद्यालय” कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया।दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में विकासखण्ड स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन का प्रस्ताव पारित हुआ।
विद्यालय, संकुल एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिताओं की कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देश दिए गए।शासकीय योजनाओं जैसे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति, भवन एवं शौचालय की स्थिति की समीक्षा की गई।बैठक में तकनीकी पहल के तहत एजुकेशन पोर्टल, SHVR, UDISE, OTR आदि ऑनलाइन पोर्टल्स के अद्यतन की प्रक्रिया प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित की गई। बोर्ड एवं आंतरिक परीक्षाओं के परिणाम सुधार हेतु रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ।
सुरक्षा एवं स्वच्छता पर जोर:
विद्यालयों को तंबाकू मुक्त करने, विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने, पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, CCTV और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। अविनाश शर्मा एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज आशाराम भारतीया ने “मेरा विद्यालय सुंदर विद्यालय” कार्यक्रम की सराहना करते हुए घोषणा की कि E और D ग्रेड प्राप्त शालाओं को जनप्रतिनिधि गोद लेकर तीन माह में A ग्रेड में लाने का प्रयास करेंगे।बैठक के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों और शिक्षकों ने विकासखण्ड में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सामूहिक संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.