नारायणगंज में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कृषि मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित
रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नारायणगंज में कृषि मेगा समूह ऋण वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आजीविका मिशन के महिला स्वयं सहायता समूहों ने कृषि, पशुपालन तथा अन्य आजीविका गतिविधियों के विस्तार हेतु आवश्यक वित्तीय सहायता प्राप्त करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में भागीदारी दर्ज की।बताया गया कि महिला समूहों द्वारा समूह के बचत खाते पर नगद साख सीमा उपलब्ध कराने हेतु कुल 62 समूहों ने लगभग 3 करोड़ 72 लाख रुपये की गतिविधि योजना के साथ ऋण आवेदन बैंक में प्रस्तुत किए थे। सभी आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण किया गया।विशेष शिविर में बैंक द्वारा नियमानुसार पात्रता के अनुसार 34 समूहों के ऋण प्रकरणों को स्वीकृत करते हुए कुल 60 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। इससे स्थानीय महिला समूहों की आजीविका बढ़ाने एवं आर्थिक सशक्तिकरण को नया बल मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक सोमी शर्मा, बैंक अधिकारी सुरेन्द्र यादव, बैंक स्टाफ तथा आजीविका मिशन से कार्यक्रम अधिकारी श्रुतिसागर उपाध्याय एवं सरस्वती नीखर उपस्थित रहे। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, नारायणगंज क्षेत्र में महिला समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।
यह शिविर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।