मोहगांव में आजीविका मिशन की सबसे बड़ी उपलब्धि

महिला समूहों को मिला 1.23 करोड़ का कृषि वित्त, 52 में से 44 समूहों को मिला बैंक ऋण

82

 

रेवांचल टाइम्स मोहगांव/चाबी मंडला 14 नवम्बर 2025 — मध्यप्रदेश डे–राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के इतिहास में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा मोहगांव एवं चाबी द्वारा आयोजित कृषि मेगा समूह ऋण वितरण शिविर में महिला स्वयं सहायता समूहों को बड़े पैमाने पर वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
इस विशेष शिविर में 52 महिला समूहों ने कृषि एवं अन्य आजीविका गतिविधियों के विस्तार हेतु कुल 3 करोड़ 12 लाख रुपये की गतिविधि योजनाएँ बैंक में प्रस्तुत की थीं। सभी आवेदनों का परीक्षण कर बैंक ने प्राथमिकता के आधार पर सभी को सैद्धांतिक स्वीकृति दी।सबसे खास बात यह रही कि आज आयोजित मेगा शिविर में 44 समूहों को नियमानुसार कुल 1 करोड़ 23 लाख 10 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। यह उपलब्धि न केवल मोहगांव क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणादायी मानी जा रही है, क्योंकि इससे ग्रामीण महिलाएँ अपने कृषि कार्यों, लघु उद्यमों और अन्य आय–वृद्धि गतिविधियों को नई दिशा दे सकेंगी।बैंक प्रबंधन ने कहा कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मोहगांव एवं चाबी शाखाएँ शुरू से ही महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में प्रमुख भूमिका निभाती रही हैं और आगे भी यह सहयोग निरंतर जारी रहेगा।कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों के साथ शाखा प्रबंधक विवेक चौहान (मोहगांव), विलास गढ़मड़े (चाबी), बैंक मित्र मधु साहू, माधवी यादव, रुकमनी बेलिया, सीता परमार, बैंक स्टाफ तथा आजीविका मिशन से राजकुमार यादव, नीरज द्विवेदी, एवं रजनी यादव उपस्थित रहे।यह मेगा ऋण वितरण शिविर ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, कृषि विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.