ग्राम पंचायत अंजनी में विशेष ग्राम सभा का किया गया आयोजन…
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले की जनपद पंचायत मवई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंजनी कार्यालय सभा कक्ष में आज दिनांक 08/06/2024 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें आज के ग्राम सभा के सर्वसहमति से ग्राम सभा के अध्यक्ष जगत सिंह धुर्वे को नयुक्त किया गया आज के ग्राम सभा में अध्यक्षता की भूमिका निभाई जिस में उपस्थित सरपंच शिवकुमार मरावी, उपसरपंच गुलाब सिंह उईके, सचिव हीरा सिंह राठौर, रोजगार सहायक अंतराम मरावी, पेसा एक्ट ग्राम सभा पेसा मोबिलाईजर मनोज कुमार धुर्वे पंचगड़ एवं समस्त मतदातागड़ ग्राम के समस्त ग्रामवासी पितृ शक्ति, मातृ शक्ति उपस्थित रहे आज की ग्राम सभा में सभी की उपस्थिति में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजना के बारे में ग्राम सभा के समक्ष रखा गया एवं ग्राम सभा में शासन के मुख्य येजेंडा के बारे में ग्राम सभा के समक्ष विस्तार से जानकारी दिए एवं ग्राम सभा में ग्राम के मतदातागड़ अपने-अपने कार्यों को लेकर प्रस्ताव लिखवाए अभी वर्तमान में चल रही योजनाएं शासन की योजनाएं जैसे जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दिए हम सब को एक साथ मिलकर पानी का बचाव करना है पानी को प्रदुषित नहीं करना है पानी को अपने जरूरत के हिसाब से उपयोग करना है जल ही जीवन है पानी बचाओ अभियान को लेकर चर्चा किया गया एवं पानी बचाओ अभियान के तहत शपथ ग्रहण किये , एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत हम सब मिलकर पूरे भारत को स्वच्छ बनाएंगे यह संकल्प लेते हुए कि हम स्वच्छता कहीं नहीं फैलाएंगे गंदगी कहीं नहीं फैलाएंगे हमारा घर हमारा ग्राम हमारा प्रदेश हमारा देश को हम स्वच्छ बनाए रखेंगे ऐसे संकल्प लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के शपथ ग्रहण किये एवम ग्राम पंचायत में चल रही शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं आयुष्मान कार्ड पंजीयन, ईकेवाईसी समग्र आईडी ईकेवाईसी का केंप पेसा मोबेलाईजर – मनोज कुमार धुर्वे के द्वारा कार्यालय में ईकेवाईसी केंप लगाया गया जिसमें से समस्त ग्रामवासी की समग्र आईडी केवाईसी कार्य किया गया आज का कार्यक्रम इसी तरह संपन्न हुआ।