क्या कभी होगा मंडला संसदीय क्षेत्र का विकास…..? या फिर यथावत चलता रहेगा है, जनता में है नाराज़गी

308

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला सालों से इस मंडला लोकसभा चुनाव भाजापा के आदिवासी नेता फग्गनसिंह कुलस्ते जीतते आ रहे है और इस बार भी कसमकस के बीच ने जीत हासिल कर विजयी हुए है। और 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम सभी के सामने आ चुके हैं। परिणाम आने के बाद तरह तरह की चर्चाएं नागरिकों के बीच में हो रही हैं। जैसे ही 4 जून को परिणाम आए वैसे ही मध्यप्रदेश के लोकसभा क्षेत्र मंडला में तरह तरह की चर्चाए शुरू हो गईं। वही पुराना चेहरा, लोगों के सामने जीतकर सामने आया तो अधिकांश नागरिकों में नाराजगी के साथ साथ निराशा भी छा गई। यह सभी को ज्ञात है कि मंडला लोकसभा क्षेत्र में नागरिक पुराना चेहरा बिलकुल नहीं न चाह रहे थे औऱ न ही पसंद कर रहे थे क्योंकि इन्होंने एभी तक अपनी संसदीय सीट औऱ जिले वासियों को जो विकास की सौगात दी है वह किसी से छुपी नही है अब लोग जागरुक हो चुके है और काम करने वाले नेता को पसंद करते है, लेकिन वही हुआ जिसका डर सभी को था। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव हार जाने के बाद लोकसभा का चुनाव जीत गए। वह जनचर्चा का विषय बना हुआ है आख़िर कैसे अधिकांश लोगो का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत ये चुनाव जीत रहे हैं। औऱ उदासी से कह रहे है कि आखिर फिर 5 साल इन्हें झेंलना पड़ेगा। इन पर हमेशा आरोप लगते हैं कि ये विकास कार्यों के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं रहते हैं। जन संपर्क करने से भी परहेज करते हैं। औऱ कुछ चाटूकारो की ही सुनते है इन्हें जनता की समस्याएं कोई मतलब नही है यह सभी को ज्ञात है कि मंडला लोकसभा क्षेत्र काफी लंबे समय से विकास की बाट जोह रहा है इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, यातायात पर्यटन उद्योग सहित तमाम तरह की समस्याएं मौजूद हैं। जिनका सही समाधान नहीं हो पा रहा है। औऱ जिले में भ्रष्टाचार और भ्रस्टो का आतंक है आज सरकारी योजनाएं तो आ रही पर उन पर काम कितना हो रहा और भ्रष्टाचार कितना हो रहा ये देखने की फुर्सत बिल्कुल नही है इस सब की स्थिति अत्यंत खराब है जिसकी वजह से नागरिकों को अनेक तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । मंडला लोकसभा क्षेत्र में गंदगी, बीमारी, धांधली, बेरोजगारी, निरक्षरता चरम सीमा पर पहुंच गई है।
वही संसदीय क्षेत्र मंडला में तमाम तरह की समस्याएं हैं जिनका निराकरण नागरिक चाह रहे हैं। पर क्या इस बार केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उन सभी कामों को पूरा कराने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे ? या फिर सब यथावत चलता रहेगा यहां के नागरिक चाह रहे हैं कि फग्गन सिंह कुलस्ते इस बार मंडला लोकसभा क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए परिणामकारी प्रयास करे। केन्द्र की सरकार में मंत्री का पद इन्हें पुनः प्राप्त हो ताकि इस क्षेत्र में विकास की गंगा बह सके न कि भ्रष्टाचार की गंगा। नागरिक यह भी चाह रहे हैं कि इस क्षेत्र में रोजगार के साधन ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए जाएं। शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर की जाए। यह लोकसभा क्षेत्र एक आदर्श लोकसभा के रूप में पहचान स्थापित करें। ऐसी जनापेक्षा है। यह उम्मीद सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से लोग अब लगा रहे है। पर ये तो समय ही बतायेगा की क्या फग्गनसिंह कुलस्ते इस बार के चुनाव से सबक लेकर नागरिकों की उम्मीद में कितना खरे उतरते है, कि मंडला लोकसभा क्षेत्र के सभी गांव व शहर में विकास की गंगा बहे और नागरिकों की सभी तरह की समस्याओं का निराकरण हो ऐसी जनापेक्षा है। यह सभी को ज्ञात है कि लगातार मंडला लोकसभा क्षेत्र के मतदाता लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए सातवीं बार जीत सुनिश्चित कर रहे हैं। जनता की अपेक्षाओं में खरा उतरने के लिए क्या केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पूरे दम खम के साथ सभी तरह के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सभी तरह के परिणामकारी प्रयास करेंगे। इस बार यहां के नागरिक सिर्फ विकास चाह रहे हैं कोई कसर बाकी न रहे इस बात का ध्यान रखते हुए केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्तेे जनसमस्याओं के निराकरण के लिए और विकास की गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश करें ऐसी जनापेक्षा है। इसके अलावा नर्मदा तटों का विकास, क्षतिग्रस्त घाटों की मरम्मत भी कराना जरूरी हो गया है खासकर मुन्नीबाई धर्मशाला घाट की मरम्मत करना अत्यंत आवश्यक है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस पर भी ध्यान देना जरूरी है ऐसी जनापेक्षा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.