राजस्व विभाग की लापरवाही पर फूटा आदिवासी संगठनों का गुस्सा

भारत आदिवासी पार्टी करेगी 17 नवंबर को “राजस्व घेराव आंदोलन”

60

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में लगातार बढ़ती राजस्व विभाग की लापरवाही, भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ अब भारत आदिवासी पार्टी ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।
पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता संगोष्ठी बैठक 2 नवंबर 2025 को संपन्न हुई, जिसमें जिलेभर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में संभागीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने कहा कि “मंडला जिले के लगभग सभी ब्लॉकों में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह चरमराई हुई है। कहीं फर्जी रजिस्ट्री के मामले सामने आ रहे हैं, तो कहीं किसानों की नक्शा त्रुटियों और भूमि सीमांकन में भारी लापरवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन गंभीर अनियमितताओं और किसानों की बढ़ती परेशानियों को लेकर पार्टी ने निर्णय लिया है कि दिनांक 17 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय पर “राजस्व विभाग घेराव आंदोलन” किया जाएगा।
बैठक में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मरावी, ब्लॉक अध्यक्ष रम्मू सिंह धुर्वे, जिला कोषाध्यक्ष पल्केराम पूसाम, संभागीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पार्टी का स्पष्ट कहना है कि यदि प्रशासन ने किसानों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं किया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
किसानों की जमीन और हक पर हो रही ज्यादती अब नहीं चलेगी
भारत आदिवासी पार्टी का ऐलान: राजस्व विभाग की नींद अब तोड़नी ही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.